लखनऊ : शिकायतों पर कार्रवाई न होने और विभिन्न मांगों को लेकर एक बुजुर्ग सिख सतनाम सिंह मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्यालय के सामने अनशन पर बैठ गए. पूरे दिन तक चले अनशन के बाद शाम को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर बुजुर्ग का अनशन समाप्त करवाया. प्राधिकरण का दावा है कि बुजुर्ग अधिकांश का निस्तारण उनके अनशन शुरू करने से पहले ही किया जा चुका है. उनकी बाकी मांगें दूसरे विभागों से जुड़ी हुई हैं.
Lucknow Development Authority के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी (Dr. Indramani Tripathi) की ओर से बताया गया है कि नागरिक कल्याण समिति मोतीझील काॅलोनी ऐशबाग निवासी सतनाम सिंह शिकायत पत्रों पर कार्रवाई न किए जाने के आरोप लगाया है. इसको लेकर वे मंगलवार को अनशन पर भी बैठ गए थे. सतनाम सिंह द्वारा दिए गए शिकायती पत्रों को पूरी गंभीरता से लिया गया था. पत्रों में उल्लेखित बिन्दुओं के निस्तारण के लिए एक समिति गठित की गई थी. शिकायत पत्रों में चारबाग स्थित गुरुनानक मार्केट पर अवैध कब्जा व अवैध निर्माण किए जाने के साथ-साथ 8 से 10 दुकानों पर भू-माफिया द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत थी.