लखनऊ:यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. इसके लिए प्रदेश में करीब 1500 बूथ बनाए गए. वहीं लखनऊ के मोहनलालगंज ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को आईडी मिसमैच होने के कारण कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा था. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित करने के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया और उन सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वापस बुलाकर उनका वैक्सीनेशन करवाया गया.
मिसमैच हुआ डाटा, वापस बुलाकर लगाया गया वैक्सीन - लखनऊ में कोरोना वैक्सीनेशन
लखनऊ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का डाटा मैच न हो पाने के कारण उनका वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा था, जिससे मायूस होकर वह वापस लौट गई थी. ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित करने के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया.
राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों वैक्सीनेशन के दौरान कई खामियां निकल कर सामने आई है. लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का डाटा मैच न हो पाने के कारण उनका वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा था, जिससे मायूस होकर वह वापस लौट गई थी. ईटीवी भारत के खबर चलाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया. वहीं एसडीएम मोहनलालगंज भी जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
मोहनलालगंजके उप जिलाधिकारी विकास सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वैक्सीनेशन आईडी मैच न होने के कारण नहीं हो पा रहा था. उन्हें अब वापस बुलाया जा रहा है और उनका वैक्सीनेशन भी करवाया जाएगा. आईडी मैच न होने पर एसडीएम मोहनलालगंज का कहना है कि एक व्यक्ति कई अलग-अलग आईडी लेकर आता है, जिसकी वजह से यह समस्या हो रही है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. ज्योति ने ईटीवी भारत से बताया कि "शुक्रवार को 200 लोगों का वैक्सीनेशन होना था, लेकिन अभी तक 20 से 30 लोगों का ही वैक्सीनेशन हो पाया है. हम लोगों को फोन कॉल कर वैक्सीनेशन करवाने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं क्योंकि आज मौसम काफी खराब है इस वजह से लोगों का आना भी कम हो गया है."