उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया जाएगा मॉडर्न, 100 केंद्र चिन्हित - पायलट प्रोजेक्ट क्या है

यूपी की राजधानी लखनऊ में पायलट प्रोजेक्ट के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाएगा. 100 केंद्र चिन्हित भी कर लिए गए हैं. यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने दी है.

etv bharat
आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया जाएगा मॉडर्न

By

Published : Feb 29, 2020, 7:30 PM IST

लखनऊ:शहर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अब आंगनबाड़ी केंद्रों को सुधारने की कवायद शुरू हो रही है. इसके अंतर्गत आठ ब्लॉकों में से 100 केंद्र भी चिन्हित कर लिए गए हैं. यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने दी है.


मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले केंद्रों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जाएगा. जिन केंद्रों की इमारत जर्जर या खराब हो चुकी है. उनकी नई बिल्डिंग बनाई जाएगी. इसके अलावा फर्श, दीवार और शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा.

आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया जाएगा मॉडर्न.

यह भी पढ़ें:लखनऊः आज जन्म लेने वाले बच्चे 4 साल बाद मनाएंगे पहला जन्मदिन

वहीं, बच्चों के लिए फर्नीचर की भी व्यवस्था की जाएगी. इन फर्नीचरों में अंग्रेजी और हिंदी के वर्णमाला लिखी होगी. इस पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रथम चरण में बीकेटी ब्लॉक के फतेहपुर खेमराज गांव के आंगनबाड़ी केंद्र को विकसित किया जाएगा.

इसके लिए अधिकारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है. 31 मार्च तक 8 ब्लॉकों के आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बनाया जाएगा. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details