उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केएमसी विश्वविद्यालय में एनीमिया शिविर का किया गया आयोजन - ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय

राजधानी लखनऊ में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (केएमसी) में बुधवार को विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए एनीमिया जांच शिविर लगाया गया. इस जांच के लिए केजीएमयू से 5 विशेषज्ञों की टीम को भेजा गया.

anemia camp organized at kmc university in lucknow
anemia camp organized at kmc university in lucknow

By

Published : Feb 4, 2021, 6:52 PM IST

लखनऊ: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में बुधवार को विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए एनीमिया जांच शिविर लगाया गया. इस जांच शिविर का आयोजन केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट के सहयोग से किया गया. इस जांच के लिए केजीएमयू से 5 विशेषज्ञों की टीम को भेजा गया.

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. तनु डंग ने बताया कि इस शिविर में 150 से ज्यादा छात्राओं और सभी महिला शिक्षकों ने हिस्सा लिया. शिविर का आयोजन डॉ. यूएस सिंह, केजीएमयू की देख-रेख में किया गया.

शिविर के दौरान छात्राओं के बीएमई (बॉडी मास इंडेक्स) की भी जांच की गई और 24 घंटे के रीकॉल मेथड का प्रयोग करते हुए उनकी खुराक का भी विश्लेषण किया गया. इसके आधार पर कमजोर बालिकाओं की काउंसलिंग भी की गई. शिविर का संयोजन गृह विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ. प्रियंका, एनएसएस समन्वयक डॉ. नीरज शुक्ल एवं एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर डॉ. बुशरा अलवेरा द्वारा किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details