उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऊंची जाति के मुसलमानों ने पसमांदा मुसलमानों को किसी भी क्षेत्र में बराबरी का दर्जा नहीं दिया : अनीस मंसूरी

पसमांदा मुस्लिम समाज के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने कहा कि 'मेरी लड़ाई धार्मिक नहीं, मेरी लड़ाई सामाजिक है.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 1:25 PM IST

लखनऊ : पसमांदा मुस्लिम समाज के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने कहा कि 'मेरी लड़ाई धार्मिक नहीं, मेरी लड़ाई सामाजिक है, जहां ऊंची ज़ाति के मुसलमानों ने पसमांदा मुसलमानों को किसी भी क्षेत्र में बराबरी का दर्जा नहीं दिया, बल्कि उनका शोषण किया जो लोग सब मुसलमानों की बराबरी की वकालत कर रहे हैं, उनको मुसलमानों की पसमांदगी कभी नजर नहीं आई.

अनीस मंसूरी ने कहा कि 'पसमांदा मुसलमानों की बदहाली को लेकर समाज में फैली भेदभाव की नीति पर काका कलेनकर आयोग, रंगनाथ मिश्र कमीशन, जस्टिस राजिंन्द्र सच्चर कमीटी ने अपनी रिपोर्ट के ज़रिये मोहर लगाई है, यही नहीं अभी हाल में ही देश के प्रधानमंत्री ने पसमांदा मुसलमानों की बदहाली को लेकर के कई बार गहरी चिंता जताई है, जो इस बात को साबित करती है कि देश में 85% आबादी वाले पसमांदा मुसलमानों के हालात बद से बदतर है. अनीस मंसूरी ने कहा कि 15 वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद जब हमने पसमांदा मुसलमानों की समस्याओं को लेकर के देश में जब जन आंदोलन खड़ा किया तो जमींदारी सोच रखने वाली राजनैतिक पार्टियों और उन पार्टियों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सरकारी मौलानाओं के पेट में दर्द हो रहा है.'

अनीस मंसूरी ने कहा कि 'जब पसमांदा मुसलमान अपना हक़ पाने के क़रीब होते हैं तो पसमांदा दुश्मन सोच के लोग इस्लाम की दुहाई देकर हमारे आंदोलन को कमज़ोर करने का प्रयास करते हैं. अनीस मंसूरी ने कहा कि जब पंडित जवाहर लाल नेहरू की सरकार संविधान सभा में आरक्षण को ख़त्म करने की बात कर रहे थे तो बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने दलितों के आरक्षण ख़त्म करने का विरोध किया. उस वक़्त सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पिछड़ों के आरक्षण खत्म करने का विरोध किया, लेकिन संविधान सभा में मौजूद मुसलमान दलित मुसलमानों और पिछड़े मुसलमानों के आरक्षण पर खामोश क्यों थे?.

इस अवसर पर हाजी नसीम अहमद राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, हाजी शब्बन, ऐजाज़ अहमद, एडवोकेट, पप्पू कुरैशी, इमरान अहमद मिर्ज़ा, फ़ाज़िल अंसारी के अलावा काफी लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : मायावती ने किया ट्वीट, कहा-'बसपा लोकसभा व विधानसभा चुनाव अकेले लडे़गी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details