लखनऊः उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने 2 दिन पहले हापुड़ के एक गांव से सौरभ शर्मा नाम के सेना के रिटायर्ड पूर्व फौजी को गिरफ्तार किया था. पूर्व फौजी पर आरोप था कि उसने एक महिला से संपर्क के दौरान सेना की कई सारी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को भेजी हैं. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भी वो कई अहम जानकारियां भेज चुका है. जिसके बदले गुजरात के गोधरा के रहने वाले अनस गिटैली ने उसके खाते में पैसे भी भेजे थे. एटीएस की टीम ने अनस को गिरफ्तार करके पूछताछ की है. पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गये हैं. इस जांच से पता चलेगा कि सेना की नौकरी के दौरान सौरभ ने कौन-कौन सी जानकारिया भेजी हैं. वही एटीएस की टीम को ये भी पुष्ट हो चुका है कि अनस के संबंध आईएसआई से सीधे थे. वो उनके ही निर्देश सौरभ को भेजता था.
ISI के सीधे संपर्क में था अनस
शुक्रवार को यूपी एटीएस की टीम ने हापुड़ से सेना के पूर्व जवान सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया था. वहीं उसके खातों में पाकिस्तान को गोपनीय जानकारियां भेजने के बदले पैसा भेजने वाले अनस को भी गुजरात के गोधरा से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. वही दोनों के पास से बरामद हुए मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. एटीएस की टीम अब इस बात की जांच भी कर रही है कि मोबाइल से भेजी गई सूचनाएं किस तरह की थी. अब ये जाहिर हो चुका है कि अनस के संबंध सीधे तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से थे. उसी के कहने पर वो सौरभ के बैंक खातों में पैसा भेजता था.