उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ATS की पूछताछ में अनस ने खोले कई अहम राज

उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने 2 दिन पहले हापुड़ के एक गांव से सौरभ शर्मा नाम के रिटायर्ड पूर्व फौजी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद एटीएस ने गुजरात के गोधरा में रहने वाले अनस गिटैली को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसने सौरभ के खाते में पैसे भेजे थे.

ATS की पूछताछ में अनस ने खोले कई अहम राज
ATS की पूछताछ में अनस ने खोले कई अहम राज

By

Published : Jan 10, 2021, 1:39 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने 2 दिन पहले हापुड़ के एक गांव से सौरभ शर्मा नाम के सेना के रिटायर्ड पूर्व फौजी को गिरफ्तार किया था. पूर्व फौजी पर आरोप था कि उसने एक महिला से संपर्क के दौरान सेना की कई सारी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को भेजी हैं. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भी वो कई अहम जानकारियां भेज चुका है. जिसके बदले गुजरात के गोधरा के रहने वाले अनस गिटैली ने उसके खाते में पैसे भी भेजे थे. एटीएस की टीम ने अनस को गिरफ्तार करके पूछताछ की है. पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गये हैं. इस जांच से पता चलेगा कि सेना की नौकरी के दौरान सौरभ ने कौन-कौन सी जानकारिया भेजी हैं. वही एटीएस की टीम को ये भी पुष्ट हो चुका है कि अनस के संबंध आईएसआई से सीधे थे. वो उनके ही निर्देश सौरभ को भेजता था.

ISI के सीधे संपर्क में था अनस

शुक्रवार को यूपी एटीएस की टीम ने हापुड़ से सेना के पूर्व जवान सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया था. वहीं उसके खातों में पाकिस्तान को गोपनीय जानकारियां भेजने के बदले पैसा भेजने वाले अनस को भी गुजरात के गोधरा से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. वही दोनों के पास से बरामद हुए मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. एटीएस की टीम अब इस बात की जांच भी कर रही है कि मोबाइल से भेजी गई सूचनाएं किस तरह की थी. अब ये जाहिर हो चुका है कि अनस के संबंध सीधे तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से थे. उसी के कहने पर वो सौरभ के बैंक खातों में पैसा भेजता था.

हनी ट्रैप का शिकार हुआ था सेना का जवान सौरभ

सौरभ ने पूछताछ में बताया है कि 2014 में फेसबुक के माध्यम से एक महिला से उसकी दोस्ती हुई थी. महिला ने खुद को डिफेंस जर्नलिस्ट बताया था और उसने सेना से जुड़ी कई जानकारियां मांगी थीं. जिसके बाद वो सेना की जानकारियां महिला से शेयर करता रहा. इसके बाद वो पाकिस्तान के लिए जासूसी भी करने लगा. वही एटीएस की टीम सौरभ से पूछताछ में ये पता करने की कोशिश कर रही है कि महिला को किस तरह की जानकारियां भेजी गई हैं. इसके साथ ही वो सेना के बारे में कौन-कौन सी जानकारी पाकिस्तान को दे चुका है. सौरभ पठानकोट में भी तैनात रहा है. वही एटीएस की टीम को सौरभ के बैंक खातों से नगद पैसों के लेनदेन की जानकारी भी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details