लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. आज से ही भारतीय नव संवत्सर की शुरुआत भी होती है. इस अवसर पर भी हार्दिक बधाई दी.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि भक्ति एवं शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि सभी के जीवन में खुशियों का संचार करे. राज्यपाल ने प्रदेश की जनता से आवाह्न करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के संबंध में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बताए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें. आपदा के इस समय संयम बनाए रखें एवं अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें. नागरिक घर पर ही रह कर धार्मिक अनुष्ठान करें.