उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिपोर्ट कार्ड में लखनऊ को मिला तीसरा स्थान, राज्यपाल ने बुलाई तत्काल बैठक - anandi patel holds a meeting of officers regarding ayushman scheme

राजधानी में आनंदीबेन पटेल ने आयुष्मान योजना को लेकर अधिकारियों संग की बैठक. इस दौरान आयुष्मान योजना के विस्तार के लिए आनंदीबेन पटेल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल.

By

Published : Aug 29, 2019, 8:40 PM IST

लखनऊ:आयुष्मान योजना से मरीजों को सबसे ज्यादा लाभ पहुंचाने वाले शहरों का रिपोर्ट कार्ड जारी होने के बाद राज्यपाल आनंदी पटेल ने सीएमओ विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ राजभवन में मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग में आनंदीबेन पटेल ने सीएमओ विभाग के तमाम अधिकारियों को आयुष्मान योजना का विस्तार लोगों के बीच और पूरी बढ़ाने के निर्देश दिए.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल.

आनंदी पटेल ने दिए सख्त निर्देश-

मीटिंग में आनंदी पटेल ने योजना से जुड़े तमाम सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फर्जीवाड़े सामने आने पर सख्त कार्यवाही के लिए भी आदेश दिए हैं. संविदाकर्मियों को भी इस मुहिम के तहत जोड़ने के लिए कहा गया है.

रिपोर्ट कार्ड में राजधानी को मिला तीसरा स्थान-

दरअसल बीते दिनों आयुष्मान योजना से मरीजों को ज्यादा लाभ पहुंचाने वाले शहरों के रिपोर्ट कार्ड सामने आए थे. रिपोर्ट कार्ड में राजधानी लखनऊ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था. इस रिपोर्ट कार्ड में पहले स्थान पर पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहले स्थान पर बना रहा. वहीं सीएम योगी का संसदीय क्षेत्र गोरखपुर चौथे स्थान रहा और बरेली दूसरे नंबर पर रहा. रिपोर्ट कार्ड जारी होने के बाद आनंदीबेन पटेल ने सीएमओ विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ कई घंटों तक मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ हुई.

डॉ. नरेंद्र अग्रवाल का बयान-

मीटिंग के बाद लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आयुष्मान योजना को लेकर सख्त निर्देश हैं. उन्होंने कहा है किसी भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में आयुष्मान योजना का राजधानी मे सेवा विस्तार हो. योजना से संबंधित फर्जीवाड़ा आने पर दंड का प्रावधान भी किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details