उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Avadh Bar Annual Election: आनंद मणि त्रिपाठी बने अध्यक्ष, मनोज कुमार मिश्रा महासचिव - Manoj Kumar Mishra general secretary

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के परिणाम में अध्यक्ष पद पर आनंद मणि त्रिपाठी (Anand Mani Tripathi president) और महासचिव के पद पर मनोज कुमार मिश्रा (Manoj Kumar Mishra general secretary) विजयी हुए हैं. इस बार के चुनाव में कुल 3276 अधिवक्ताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

Avadh Bar Annual Election
Avadh Bar Avadh Bar Annual ElectionAnnual Election

By

Published : Feb 1, 2023, 10:46 PM IST

लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के परिणाम बुधवार की शाम को आ गए हैं जहां चुनाव में अध्यक्ष पद पर आनंद मणि त्रिपाठी और महासचिव के पद पर मनोज कुमार मिश्रा विजयी हुए हैं.

अवध बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में आनंद मणि त्रिपाठी को 1524 मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ज्योतिन्द्र मिश्रा को 656 वोट मिले. सबसे रोचक मुकाबला महासचिव के पद पर रहा. जहां इस पद के विजेता मनोज कुमार मिश्रा व उनके निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ. वीके सिंह के बीच मतों की गिनती के दौरान कांटे की टक्कर बनी रही. हालांकि अंत में मनोज कुमार मिश्रा को 1006 वोट मिले जबकि डॉ. वीके सिंह को 811 वोटों से ही संतुष्ट होना पड़ा. वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अनुज कुदेसिया 699 मत पाकर विजयी रहे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राम उजागिर पांडेय को 595 मत मिले. वहींं, उपाध्यक्ष मध्य के दो पदों पर अमित जायसवाल व अखिलेश प्रताप सिंह चौहान विजयी हुए. कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर रवि प्रकाश मिश्रा विजयी हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभिषेक यादव को मात्र 26 मतों से परास्त किया. जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर भूपाल सिंह ने जीत हासिल की है. उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सुधाकर मिश्रा रहे. संयुक्त सचिव के तीन पदों पर अनीता तिवारी, सिंकन्दर यादव व अरविन्द कुमार तिवारी निर्वाचित हुए हैं. इसी प्रकार वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर देवेश चंद्र पाठक, अनुराधा सिंह, अनिल कुमार तिवारी, बनवारी लाल, निशा श्रीवास्तव व सूर्य प्रकाश सिंह निर्वाचित घोषित किए गए हैं. वहीं, कनिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर हर्षिता मोहन शर्मा, शशांक द्विवेदी, आशीष कुमार श्रीवास्तव, आदेश श्रीवास्तव, आरती रावत व रश्मि सिंह ने जीत हासिल की है.


उल्लेखनीय है कि अवध बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर 31 जनवरी को मतदान सम्पन्न हुआ था. इस बार के चुनाव में कुल 3500 अधिवक्ता सदस्यों में से 3276 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव अधिकारी कुलदीप पति त्रिपाठी ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी का धन्यवाद दिया है.


यह भी पढ़ें- Professor Vinay Pathak के खिलाफ एकेटीयू कुलपति ने बैठाई जांच, पूर्व न्यायाधीश इन 14 आरोपों की करेंगे जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details