उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाई आनंद और भतीजे आकाश को मायावती ने पार्टी में सौंपा शीर्ष पद - आकाश आनंद

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती हमेशा यह कहती रहती थीं कि उनकी पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को काम करने का पूरा अवसर है. पार्टी मे उनका उत्तराधिकारी परिवार से न आकर कोई सामान्य कार्यकर्ता ही होगा. इसके बावजूद रविवार की बैठक में जिस तरह से उन्होंने अपने भाई और भतीजे का नाम आगे बढ़ाया, उससे स्पष्ट है कि बसपा भी अब परिवारवाद की राह पर निकल पड़ी है.

पार्टी की बैठक में लिया अहम फैसला.

By

Published : Jun 23, 2019, 3:11 PM IST

लखनऊ: बसपा ने पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में अपने सगे भाई आनंद कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने का फैसला लिया है. वहीं आनंद के बेटे आकाश को मायावती ने पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है. इसके बाद अब बहुजन समाज पार्टी के तीनों महत्वपूर्ण पद मायावती और उनके परिवार के पास केंद्रित हैं.

पार्टी की बैठक में लिया अहम फैसला.

पार्टी की बैठक में मायावती ने लिया महत्तवपूर्ण फैसला

  • रविवार की बसपा की बैठक में दो महत्वपूर्ण पदों के लिए नामों का ऐलान किया गया.
  • इस बैठक में मायावती ने अपने सगे भाई आनंद कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया
  • इसके साथ ही उन्होंने आनंद के बेटे यानि अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर का पद सौंप दिया.
  • इस मीटिंग में बसपा सुप्रीमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह सर्वजन की पार्टी के तौर पर काम करें.
  • कार्यकर्ता सभी जाति, वर्ग और समाज को जोड़कर चलें.
  • बहुजन समाज पार्टी का लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बनना है, ऐसे में किसी भी स्तर पर ऐसी चूक न हो, जिससे किसी वर्ग या समाज को उपेक्षा का एहसास हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details