लखनऊ:राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) को मार्फिन टैबलेट के इस्तेमाल की इजाजत मिल गई है. यह टैबलेट कैंसर के मरीजों के इलाज में दर्द के लिए दी जाती है. विश्वविद्यालय में मॉर्फिन टैबलेट के वितरण की जिम्मेदारी संस्थान के एनेस्थीसिया विभाग की पेन यूनिट को सौंपी गई है.
मार्फिन टैबलेट के इस्तेमाल में नारकोटिक्स था मुद्दा
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की डॉक्टर सरिता सिंह ने बताया कि केजीएमयू द्वारा काफी प्रयास के बाद इसमें सफलता प्राप्त हुई है. कई वर्षों से नारकोटिक्स मुद्दा होने की वजह से सरकार की तरफ से मॉर्फिन की उपलब्धता कराने में कठिनाई हो रही थी. उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि कैंसर के मरीज तक इस दवा की उपलब्धता हो सके. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एनेस्थीसिया विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है.
उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि कैंसर के व्यक्ति तक इस दवा की उपलब्धता हो सके. उन्होंने कहा कि सरकार से इजाजत मिल जाने के बाद कैंसर मरीजों की बहुत बड़ी समस्या हल हो गई है. साथ ही विश्वविद्यालय को भी उनके इलाज में अब काफी मदद मिल सकेगी. दवा के अभाव में मरीजों को दर्द से राहत नहीं मिल पाती थी.
कुलपति ने की औपचारिक शुरुआत