सहारनपुर: यूपी के आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि भारत सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है. विकसित देश के मुकाबले हम बहुत सुरक्षित हैं. यूपी भारत का सबसे बड़ा जनसंख्या वाला राज्य है. यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,500 को पार कर चुका है, जो यहां की जनसंख्या के हिसाब से काफी कम है.
आयुष मंत्री से ईटीवी भारत की खास बातचीत पार्ट-1 सीएम योगी का किया धन्यवाद
आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि अगर हम कोरोना को रोकने में कामयाब हुए हैं तो इसमें प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि है. उन्होंने लॉकडाउन जैसी व्यवस्था को लागू करने का काम किया है. वहीं उत्तर प्रदेश में जिस तरह से लॉकडाउन का पालन कराने का काम सीएम योगी ने किया है, वह कोई और नहीं कर सकता है. इसके लिए मैं सीएम योगी का धन्यवाद करता हूं.
आयुष मंत्री से ईटीवी भारत की खास बातचीत पार्ट-2 सावधानी ही कोरोना का बचाव
आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी की अभी तक कोई औषधि नहीं बनी और न ही वैक्सीन बनी है. सावधानियां अपना कर ही हम इससे बच सकते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग से इसको हम हरा सकते हैं. हमें साबुन से हाथ धुलते रहना चाहिए. इसकी चैन हम किसी तरह तोड़ सकते हैं तो वह है सोशल डिस्टेंस बनाकर.
आयुष मंत्री से ईटीवी भारत की खास बातचीत पार्ट-3 आयुष कोविड कवच ऐप का करें प्रयोग
धर्म सिंह सैनी ने कहा कि इस कोरोना महामारी से वह व्यक्ति पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा, जिसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी. होम्योपैथी और आयुर्वेद में रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने की बहुत औषधि है, जिनका हम प्रयोग कर सकते हैं. सीएम योगी के आशीर्वाद से आयुष कोविड कवच ऐप बनाया गया है, जिसमें कोरोना से बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां अपनानी चाहिए, इन सभी बातों का विस्तार से जिक्र किया गया है. इस ऐप में बताया गया है कि किस औषधि से हम इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत कर सकते हैं.
कोरोना संक्रमण से बचने का यह है उपाय
उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमण से बचने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करना चाहिए. गर्म चाय, गर्म काफी का प्रयोग करें. ठंडी चीजों को अभी लोग त्याग दें. गरम चीजों का ज्यादा प्रयोग करें. ऐसे व्यक्ति को कोरोना संक्रमण नहीं होगा. हमें साबुन से हाथ धोते रहना चाहिए. काढ़ा पीते रहना चाहिए. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम योग करता है. 10 ग्राम च्यवनप्राश हम अगर रोज लें तो उससे हम रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि, 'देश में सबसे ज्यादा कहीं प्रवासी श्रमिक हैं तो वह यूपी से हैं. जो यहां प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, उनके लिए व्यवस्था सीएम योगी ने की है. जिस तरह से यहां व्यवस्था हो रही है, खुद मेरे जनपद में पांच लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था राधा-स्वामी सत्संग भवन में की गई है. चाहे जिस प्रदेश के लोग हों, उनकी व्यवस्था की जा रही है. बसों का इंतजाम करके उनको उनके गृह जनपद तक पहुंचाया जा रहा है. दिन-रात प्रवासी मजदूरों की सेवा में हमारी सरकार लगी हुई है.'
आयुष मंत्री से ईटीवी भारत की खास बातचीत पार्ट-4 सोशल डिस्टेंसिंग का दिया संदेश
आयुष मंत्री ने कहा कि भारत कोरोना को हराएगा. 5 प्रतिशत लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया होगा, लेकिन अब वह भी कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग अब हमारे जीवन की दिनचर्या बनने जा रही है. इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करके कोरोना से बच सकते हैं.