लखनऊ: वर्तमान कमिश्नर मुकेश मेश्राम की जगह रंजन कुमार को राजधानी का नया कमिश्नर बनाया गया है. मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव, संस्कृति व पर्यटन बनाया गया है, जबकि पीडब्ल्यूडी में सचिव के पद पर तैनात रंजन कुमार को लखनऊ के मंडलायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है.
बुधवार को नए मंडलायुक्त रंजन कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि लखनऊ मंडल में शासन की चल रही योजनाओं को समय से पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. वहीं कोविड संक्रमण को देखते हुए तेजी से जांच प्रक्रिया को बढ़ाना और समय रहते मरीजों का बेहतर इलाज दिलाना भी उनकी प्राथमिकताओं में होगा.