लखनऊ: राजधानी में राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज मंगलवार से हो गया है. उत्तर प्रदेश एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर पदक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है. वहीं केरल अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है. जब इस मामले में ईटीवी भारत ने प्रदेश की कप्तान एथलीट सुधा सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा की चुनौतियां खुद से हैं और लक्ष्य दोहा के लिए क्वालीफाई करना है.
ईटीवी भारत से बातचीत करतीं यूपी की कप्तान सुधा सिंह. राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रहे 59वें राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यूं तो देश-विदेश के सभी खिलाड़ी आए हुए हैं, लेकिन सबका ध्यान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और एशियन गेम्स में भारत का परचम लहराने वाली उत्तर प्रदेश के कप्तान सुधा सिंह की तरफ रही. उनके तमाम प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने को बेताब नजर आ रहे थे.
प्रदर्शन पर है ध्यान
ईटीवी से खास बातचीत में सुधा सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ दोहा के लिए क्वालीफाई करना और चुनौतियों के रूप में सिर्फ बेहतर टाइमिंग के साथ प्रदर्शन करना है. उन्होंने कहा कि वह कप्तान के तौर पर उत्तर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को बेहतर परिणाम देते हुए देखना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें:लखनऊ: 59वें नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का उद्घाटन
एशियन गेम्स में जीता रजत पदक
इंडोनेशिया में हुए एशियन गेम्स में उत्तर प्रदेश के रायबरेली के जिले की सुधा सिंह ने रजत पदक जीतकर भारत का परचम लहराया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सम्मानित किया. सुधा सिंह को अर्जुन अवार्ड सभी सम्मानित किया गया.