उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Exclusive: 'आयुष्मान भारत योजना' से जुड़ी समस्याओं पर स्वास्थ्य मंत्री की ETV BHARAT से खास बातचीत - स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसको जमीन पर उतारने का काम भी चालू किया गया, लेकिन ये योजना कितना जमीन पर उतरकर लोगों को लाभ दे रही है. इससे जुड़े तमाम सवालों पर ईटीवी भारत ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से खास बातचीत की...

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से खास बातचीत.

By

Published : Sep 23, 2019, 10:11 AM IST

लखनऊ:आयुष्मान योजना को लागू होने के लगभग साल भर हो चुके हैं. लाभार्थियों का इसका लाभ अभी भी पूरी तरीके से नहीं मिल पा रहा है. इससे जुड़ी तमाम समस्याओं को लेकर हमने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से कुछ सवाल किए, जिनका उन्होंने बखूबी जवाब दिया.

स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत करते संवाददाता.

आयुष्मान भारत के तहत आने वाले अस्पतालों द्वारा इलाज देने के बाद उनको आयुष्मान भारत के तहत फण्ड न मिलने की समस्या महानिदेशक हेल्थ के पास जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा आ रही है. जब यह सवाल स्वास्थ्य मंत्री से किया गया तो उन्होंने इस पर जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त कराने की बात कही.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: अस्पताल के चारों तरफ फैली गंदगी, जमीनी विवाद बता जिम्मेदारों ने खड़े किए हाथ

स्वास्थ्य मंत्री ने बजट न मिलने पर कई मरीजों के ऑपरेशन टालने के सवाल पर कहा कि आयुष्मान भारत योजना की जो प्रतिपूर्ति है, वो तो केंद्र सरकार की तरफ से आ रही है. हो सकता है कि वह कहीं धीमी हो गई हो, लेकिन हम लोग जिला स्तर पर भी पता लगाते हैं, जो अस्पताल उनसे लिंक हैं. मरीजों को पैसा मिल जाता है भले ही देरी से मिले.



ABOUT THE AUTHOR

...view details