लखनऊ:आयुष्मान योजना को लागू होने के लगभग साल भर हो चुके हैं. लाभार्थियों का इसका लाभ अभी भी पूरी तरीके से नहीं मिल पा रहा है. इससे जुड़ी तमाम समस्याओं को लेकर हमने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से कुछ सवाल किए, जिनका उन्होंने बखूबी जवाब दिया.
आयुष्मान भारत के तहत आने वाले अस्पतालों द्वारा इलाज देने के बाद उनको आयुष्मान भारत के तहत फण्ड न मिलने की समस्या महानिदेशक हेल्थ के पास जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा आ रही है. जब यह सवाल स्वास्थ्य मंत्री से किया गया तो उन्होंने इस पर जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त कराने की बात कही.