उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शूटिंग के दौरान लखनऊ में इस एक्ट्रेस ने की काफी मस्ती, बताया लखनऊ को खास जगह - लखनऊ

अभिनेत्री समीक्षा सिंह 'प्रणाम' फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहीं हैं. उन्होंने लखनऊ में ईटीवी भारत की संवाददाता से कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. इस दौरान समीक्षा ने कहा कि मेरे लिए लखनऊ में शूटिंग करना बेहद यादगार अनुभव रहा.

अभिनेत्री समीक्षा सिंह.

By

Published : Aug 10, 2019, 5:50 PM IST

लखनऊ:कई फिल्मों और हिंदी धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी अभिनेत्री समीक्षा सिंह पिछले दिनों अपनी नई फिल्म 'प्रणाम' के प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ आई थी. इस दौरान ईटीवी भारत की संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की.

अभिनेत्री समीक्षा सिंह से बातचीत करतीं संवाददाता.

लखनऊ को लेकर समीक्षा काफी उत्साहित

  • अभिनेत्री समीक्षा सिंह साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
  • समीक्षा हिंदी धारावाहिकों में भी अपने अभिनय का छाप छोड़ चुकी हैं.
  • हाल ही में रिलीज हुई 'प्रणाम' फिल्म में समीक्षा मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं.
  • इस फिल्म में वह राजीव खंडेलवाल के अपोजिट कास्ट की गई हैं.
  • समीक्षा ने कहा कि प्रणाम की शूटिंग के दौरान मैंने लखनऊ के बारे में काफी कुछ जाना और समझा.
  • मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैंने यहां पर शूटिंग की.
  • मेरे लिए यहां पर शूटिंग करना बेहद यादगार अनुभव रहा.

लखनऊ में काफी वेरिएशंस है. यहां शूटिंग करने का मजा कुछ और है. लखनऊ में अलग-अलग तरह के लोग मिलेंगे. मैंने अलग-अलग भाषाओं में काम किया है, लेकिन उन सभी से इस फिल्म का किरदार थोड़ा हटकर है. यह किरदार मेरी असल जिंदगी से सिर्फ थोड़ा बहुत मिलता-जुलता है.

समीक्षा सिंह, अभिनेत्री

समीक्षा ने प्रणाम फ़िल्म में आईएएस की भूमिका अदा की है. वहीं, इनके ऑपोजिट राजीव खंडेलवाल एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आए हैं. ऐसे में समीक्षा ने अपने फैंस के लिए यह संदेश भी दिया कि यदि आपका प्यार सच्चा है तो आपको अपने साथी का हमेशा साथ देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: यूपी में मनाया गया वृक्षारोपण महाकुंभ, इन जिलों में लगाए गए पौधे

ABOUT THE AUTHOR

...view details