उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दयानंद क्लब ने जीती जिला स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप - एएनक्लब

लखनऊ में जिला स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में दयानंद क्लब ने महिला वर्ग का खिताब जीता. पुरुष वर्ग के फाइनल में एएनक्लब ने साई अकादमी को हराया.

लखनऊ में कबड्डी चैंपियनशिप
लखनऊ में कबड्डी चैंपियनशिप

By

Published : Feb 8, 2021, 5:39 AM IST

लखनऊ: दयानंद क्लब ने जिला स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप के फाइनल में महिला वर्ग का खिताब जीता. अवध पब्लिक स्कूल रजनीखंड में आयोजित इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में एएन क्लब ने बाजी मारी. पुरुष वर्ग के फाइनल में एएनक्लब ने साई अकादमी को 56-32 से हराया.

इससे पहले सेमीफाइनल में एएन क्लब ने चौक स्टेडियम को 46-38 से और साई अकादमी ने बंथरा अकादमी को 35-21 से हराया. महिला वर्ग के फाइनल में दयानन्द क्लब ने दयानन्द जूनियर को 45-31 से हराया. सेमीफाइनल में दयानन्द क्लब ने नवयुग कन्या पीजी कालेज को 36-17 से और दयानन्द जूनियर ने लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज को 39-21 से हराया. पुरस्कार वितरण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष लखनऊ गोविंद कुमार पांडेय और अवध पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरजा गौतम ने किया.

पहले दिन दी गई बैटिंग की टिप्स

दो दिवसीय क्रिकेट कोचिंग वर्कशाप की रविवार को खादी भवन डालीबाग में शुरूआत हो गई. पहले दिन बल्लेबाजी की तकनीक में फ्रंट फुट डिफेंस, बैक फुट डिफेंस, ड्राइव, स्टांस के बारे में जानकारी दी गई. क्रिकेट एसोसिएशन, लखनऊ (सीएएल) के सचिव केएम खान ने बताया कि सेमिनार में 20 कोच हिस्सा ले रहे हैं.

सेमिनार में अंशुल कपूर (पूर्व रणजी क्रिकेटर), मोहम्मद शोएब कमाल, डॉ.आरपी सिंह, सिद्धार्थ द्विएदी, शुभम सक्सेना, सौरभ खेत्रपाल, मोहसिन सिद्दीकी, पूर्णानंद, मधुकर मोहन, शमीम अहमद, नदीम खान, ऋषि कुमार यादव, संदीप कुशवाहा, बृजेश यादव, देवेश, सौरभ मिश्र, उमेश यादव, नितिन कुमार, लियाकत अली, यश साहनी मौजूद रहे. भारतीय खेल प्रधिकरण (साई) के वरिष्ठ कोच अरुण भारद्वाज, रणजी खिलाड़ी और बीसीसीआई लेवल बी कोच कन्हैया तेजवानी ने सेमिनार में टिप्स दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details