लखनऊ : श्रद्धालु अगर राम की नगरी अयोध्या में दर्शन करने की ख्वाहिश रखते हैं तो उनके लिए यह और भी आसान होने वाला है. रेलवे प्रशासन बाराबंकी से अयोध्या रेलखंड के दोहरीकरण के प्रोजेक्ट की कवायद और तेज करेगा. प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेनों को संचालित किया जा सकेगा. वंदे भारत एक्सप्रेस के नेटवर्क से दिल्ली को लखनऊ होकर अयोध्या तक जोड़ा जाएगा. अमृत स्टेशन स्कीम के तहत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 44 और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 20 रेलवे स्टेशन संवारे जाएंगे. मार्च से कार्य शुरू हो जाएगा. रेलवे के महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों को गति देने के लिए आम बजट में काफी बजट मिला है.
उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के दर्जन भर बड़े प्रोजेक्ट को सबसे ज्यादा बजट दिया गया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी कैंट, अयोध्या, चारबाग, काशी, जौनपुर जंक्शन, प्रतापगढ़, रायबरेली, शाहगंज, सुलतानपुर, भदोही, जौनपुर सिटी, बाराबंकी, उन्नाव, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, कानपुर पुल बायां किनारा, मानकनगर, मल्हौर, उतरेटिया, अमेठी, अकबरपुर, गौरीगंज, फुलपुर, मोहनलालगंज, निहालगढ़, हैदरगढ़, बाबतपुर, जंघई, लालगंज, व्यासनगर, लोहता, श्रीकृष्णानगर, ऊंचाहार, शिवपुर, बछरावां, मड़ियाहूं, जफराबाद, चिलबिला, बादशाहपुर, कुंडा हरनामगंज, तकिया, भरतकुंड, दर्शननगर, लंभुआ को शामिल किया गया है. मुरादाबाद रेल मंडल के हरदोई के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बादशाहनगर, खलीलाबाद, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, मगहर, तुलसीपुर, बलरामपुर, लखीमपुर, बढ़नी, स्वामीनारायण छपिया, रामगढ़ हाल्ट, बहराइच, गोला गोकर्णनाथ, मैलानी, ऐशबाग, लखनऊ सिटी, डालीगंज, गोंडा, गोरखपुर और गोमतीनगर स्टेशनों का अमृत स्टेशन स्कीम के तहत विकास और सौंदर्यीकरण होगा.
लखनऊ को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात :लखनऊ से नई दिल्ली रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित करने की तैयारी है, हालांकि इससे पहले रेलवे मल्हौर में वंदे भारत एक्सप्रेस की मेंटनेंस यूनिट स्थापित करेगा. आम बजट में रेलवे के मल्हौर में वंदे भारत एक्सप्रेस मेंटनेंस यूनिट स्थापित करने की योजना को भी शामिल किया गया है. अमृत स्टेशन योजना के तहत आलमनगर को सेटेलाइट स्टेशन बनाने के लिए करीब 70 करोड़ रुपये, ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन के विकास, उतरेटिया, मल्हौर, मानकनगर स्टेशन को विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. आलमनगर से ऐशबाग सेक्शन पर एक कार्ट लाइन बनाने की योजना पर भी मुहर लगी है. इससे मुरादाबाद की ओर से चारबाग और लखनऊ जंक्शन आने वाली कुछ ट्रेनों को ऐशबाग से बादशाहनगर होते हुए बाराबंकी की ओर भेजा जाएगा.
200 करोड़ की लागत से सुधरेगा चारबाग रेलवे स्टेशन :चारबाग स्टेशन से दिलकुशा तक फोर लेन नेटवर्क बिछाने के लिए भेजी गई डिमांड को भी इस बजट में शामिल किया गया है. इसके तहत दिलकुशा में अंडरपास भी बनेगा. दोनों ओर दीवारें भी निर्मित की जाएंगी. इसी तरह चारबाग स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग का 13 साल पुराना प्रोजेक्ट इस साल पूरा हो सकेगा. चारबाग स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए इस साल 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. स्टेशन के नौ प्लेटफार्मों और रेल लाइन के ऊपर यात्रियों के लिए कानकोर्स बनेंगे. उसे लिफ्ट और एस्केलेटर से जोड़ा जाएगा. चारबाग से लखनऊ जंक्शन को स्काई वाक से जोड़ा जाएगा. गोमतीनगर में निर्माणाधीन विश्वस्तरीय स्टेशन के लिए 150 करोड़ रुपये इस बजट में है. यहां शापिंग मॉल के साथ मल्टीप्लेक्स जैसी सुविधाएं होंगी. बादशाहनगर से मल्हौर तक रेल डबलिंग , बाराबंकी-मल्हौर रेलखंड पर दो नई रेल लाइन बिछाने का काम पूरा होगा.
यह भी पढ़ें : Budget 2023 : जानिए आम बजट पर क्या बोले शिक्षाविद, आमजन व एक्सपर्ट