लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत संवारने का काम शुरू कर दिया है. इन स्टेशनों में लखनऊ के ही तीन स्टेशन शामिल हैं. इन तीनों ही स्टेशनों पर पूर्वोत्तर रेलवे ने काम शुरू कर दिया है. लखनऊ के सिटी स्टेशन, डालीगंज स्टेशन और बादशाह नगर स्टेशन को पुमर्विकसित (Lucknow Railway Stations being facelifted) किया जा रहा है. इन स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में बदल जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर काम की गति बढ़ा दी गई है.
अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत काम शुरू बादशाहनगर स्टेशन के पुनर्विकास पर पूर्वोत्तर रेलवे 31 करोड़ रुपए खर्च करेगा. सिटी सेंटर के रूप में ये स्टेशन विकसित होगा. वेटिंग हॉल व प्रसाधन का निर्माण किया जाएगा. स्टेशन पर तीन लिफ्ट व दो एस्केलेटर का प्रावधान होगा. स्टेशन भवन आकर्षित बनाया जाएगा. इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अंतर्गत लखनऊ-गोरखपुर रूट पर पड़ने वाले लखनऊ सिटी स्टेशन का सौंदर्यीकरण प्रारंभ हो चुका है.
लखनऊ मंडल के तीन रेलवे स्टेशनों को संवारने का काम शुरू
आठ करोड़ रुपए से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. पुराने लखनऊ की पहचान को समेटे इस स्टेशन पर मुख्य प्रवेश द्वार पर सरकुलेटिंग एरिया के विकास का काम प्रारंभ हो गया है. गति शक्ति यूनिट ने काम शुरू कराया है. अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन के जीर्णोद्धार में पुराने लखनऊ की स्थानीय कला व संस्कृति की झलक भी मिलेगी. इस स्टेशन से हर रोज तकरीबन 1600 यात्रियों का आवागमन होता है.
लखनऊ के तीन रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत यहां से चार एक्सप्रेस और एक यात्री ट्रेन की सुविधा मिलती है. इसके अलावा डालीगंज रेलवे स्टेशन का भी विकास कार्य शुरू कर दिया गया है. इस स्टेशन से भी सीतापुर और लखीमपुर की तरफ जाने वाली ट्रेनों का आवागमन होता है. इस स्टेशन को शहर के अंदर होने के चलते रेलवे प्रशासन खास तौर पर तैयार करा रहा है.
कराए जा रहे हैं ये काम:
- फसाड लाइटिंग
- मेन एंट्री पर सरकुलेटिंग एरिया
- प्लेटफॉर्म सरफेस का अप्रेडेशन
- अनाउंसमेंट सिस्टम का अपग्रेडेशन
- सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर
- वेटिंग एरिया व प्रसाधनों का अपग्रेडेशन
- कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड व डिजिटल घड़ियां
ये भी पढ़ें- Make My Trip की राइड का रिफंड देने के नाम पर डाउनलोड कराया ऐप, खाली हो गया बैंक अकाउंट