लखनऊ: राजधानी के हाई प्रोफाइल एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली बीकॉम की छात्रा ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि छात्रा की रूममेट ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले उसकी पिटाई की और बाद में तेजाब फेंकने और रेप कराने की धमकी दी थी. छात्रा का आरोप है कि उसने इस बात की शिकायत कॉलेज मैनेजमेंट से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई. इससे परेशान छात्रा ने जहर खाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है.
लखनऊ में एमिटी कॉलेज की छात्रा ने हॉस्टल में खाया जहर, रूममेट पर लगाए गंभीर आरोप - छात्रा का रेप कराने की धमकी
12:46 September 12
लखनऊ में एमिटी कॉलेज की छात्रा ने हॉस्टल में खाया जहर, रूममेट पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि सोशल मीडिया में रविवार शाम युवक इशांत सेंगर ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें पीड़ित छात्रा अपने साथ हुई घटना को बयां कर रही है. वायरल वीडियो में छात्रा कह रही है कि बीते 8 सितंबर को हॉस्टल में पढ़ाई के दौरान उसकी रूममेट से फोन पर बात करने को लेकर विवाद हुआ था. इस पर रूममेट दीप्ति मिश्रा ने अपने दोस्त आदित्य प्रताप, रौनक ठाकुर, अनुज यादव, परिणीति कौर और श्रेष्ठा के साथ कॉलेज में धमकी दी कि तुम पर तेजाब फेंका जाएगा और रेप कराया जाएगा. जिस पर पीड़ित छात्रा ने कॉलेज प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नही हुई.
इससे परेशान छात्रा ने जहर खाने साथ परिजनों और दोस्तों को सूचना दी. वीडियो वायरल होने के बाद चिनहट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. चिनहट इंस्पेक्टर तेजबहादुर सिंह के मुताबिक पीड़ित छात्रा अपनी मां की मौत के बाद से डिप्रेशन में है. उसका इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्रा ने डिप्रेशन की दवा का ओवरडोज ले लिया था. इसके चलते तबीयत खराब होने पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
एमिटी यूनिवर्सिटी की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हॉस्टल की छात्रा की अचानक तबीयत खराब होने की सूचना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसे निकटतम निजी अस्पताल में भिजवाया था, जहां समुचित इलाज के बाद छात्रा को छुट्टी दे दी गई है. जानकारी मिली है कि छात्रा ने अपनी रूम मेट से कुछ विवाद के चलते अपने पास रखी हुई दवाओं की अधिक मात्रा खा ली थी, जिससे उसकी तबीयत खराब हुई. मामले की जांच के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कमेटी गठित कर दी गई है. कमेटी की रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-बीजेपी कार्यालय के गेट पर आत्मदाह करने की कोशिश