उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईपीएस अधिकारी ने धमकी के मामले में दर्ज कराया बयान, मुलायम सिंह यादव पर है धमकी देने का आरोप

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा धमकी देने के मामले में आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अपना बयान दर्ज कराया है. अमिताभ ठाकुर का आरोप है कि 10 जुलाई 2015 को मुलायम सिंह यादव ने उन्हें फोन करके धमकी दी थी.

By

Published : Jul 11, 2019, 8:59 PM IST

आईपीएस अधिकारी ने धमकी के मामले में दर्ज कराया बयान

लखनऊ:आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने खुद को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में अपना बयान दर्ज कराया. धमकी देने का आरोप सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर है. अमिताभ ठाकुर का आरोप है कि 10 जुलाई 2015 को मुलायम सिंह यादव ने उन्हें फोन करके धमकी दी थी.

आईपीएस अधिकारी ने धमकी के मामले में दर्ज कराया बयान

क्या है पूरा मामला-

  • धमकी देने के मामले में बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आनंद प्रकाश सिंह के समक्ष अमिताभ ठाकुर ने कोर्ट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया.
  • अमिताभ ठाकुर ने अपने बयान में 10 जुलाई 2015 को उन्हें फोन पर धमकी मिलने की बात कही है.
  • उन्होंने कहा कि वे साक्ष्यों के आधार पर इस आरोप को साबित भी करेंगे.
  • कोर्ट ने इस मामले में साक्ष्यों के परीक्षण के लिए 22 अगस्त 2019 की तारीख नियत की है.
  • कोर्ट ने 2 फरवरी 2019 के आदेश में पुलिस द्वारा लगाई गई अंतिम रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा था कि अमिताभ अपने बयान पर कायम हैं.
  • अमिताभ ठाकुर ने अपने कथन के समर्थन में साक्ष्य प्रस्तुत किये हैं.
  • मुलायम सिंह यादव ने भी अपने बयान में अपनी आवाज का होना स्वीकार किया है.
  • पुलिस की अंतिम रिपोर्ट निरस्त किये जाने योग्य है.
  • अमिताभ ठाकुर ने पुलिस पर मुलायम सिंह के राजनीतिक और सामाजिक रसूख के कारण मामले में अंतिम रिपोर्ट लगाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details