लखनऊःगिरफ्तार हुए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसीं. नूतन ने योगी पर पति को फंसाने और हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, रेप पीड़िता के फेसबुक लाइव वीडियो में बसपा सांसद अतुल राय, वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक, डिप्टी एसपी अमरेश सिंह बघेल, लंका के इंस्पेक्टर संजय राय और उनके बेटे विनय समेत न्यायिक अफसरों पर भी ढेर सारे आरोप लगाए थे. यही नहीं लाइव वीडियो में ही पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया था.
नूतन ने सवाल उठाया कि, अगर लाइव वीडियो को 'डाइंग स्टेटमेंट' (मरने से पूर्व का बयान) के आधार पर अमिताभ की गिरफ्तारी की गई, तो फिर अन्य लोगों की लाइव वीडियो में नाम लिए गए लोगों की गिरफ्तारी क्यूं नहीं हुई ? नूतन न्यायालय की शरण में गुहार लगाने की बात कही. बोली, उनके पति निर्दोष हैं. अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी नूतन ठाकुर हजरतगंज कोतवाली पहुंची. वहां उन्हें अमिताभ ठाकुर से मिलने नहीं दिया गया.
नूतन ठाकुर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बिना किसी नोटिस के, बिना किसी सूचना के पुलिस ने जबरन अमिताभ को गिरफ्तार किया है. जानबूझ कर पुलिस अमिताभ को परेशान कर रही है. नूतन ठाकुर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमिताभ की चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से उनके परिवार का उत्पीड़न शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को अमिताभ चुनावी जनसंपर्क के लिए गोरखपुर जा रहे थे. तभी उन्हें नजरबंद कर दिया गया.