लखनऊः पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को गुरुवार को जेल से लाकर सत्र अदालत के सामने पेश किया गया. बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय पर दुराचार लगाने वाली युवती और उसके गवाह की आत्मदाह से हुई मौत का ये मामला है. विगत 8 नवंबर को निचली अदालत ने उनके खिलाफ चल रहा ये मुकदमा कमिट कर विचारण के लिए सत्र अदालत को भेज दिया था. सत्र अदालत में अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी.
इस मामले की एफआईआर 27 अगस्त, 2021 को वरिष्ठ उप-निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी. इस एफआईआर में अतुल राय और अमिताभ ठाकुर को नामजद किया गया था. अमिताभ ठाकुर को एफआईआर दर्ज होने के दिन ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. विगत 25 अक्टूबर को उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 167, 195ए, 218, 306, 504 और 506 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया.