उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमिताभ और नूतन ने चित्रकूट जेल गोलीकांड की जांच रिटायर्ड जज से कराने की मांग की

पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने चित्रकूट जेल गोलीकांड की जांच हाईकोर्ट के रिटार्ड जज से कराने की मांग की है. इस संबंध में सीएम योगी को पत्र भेजा है.

अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर.
अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर.

By

Published : May 14, 2021, 9:32 PM IST

लखनऊः पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने चित्रकूट जेल में कथित एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अंशु दीक्षित के एक कथित पुराने वीडियो के आधार पर इस मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग की है. अमिताभ ठाकुर और डॉ. नूतन ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है.

अंशु ने एडीजी एसटीएफ पर लगाए थे गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में अमिताभ ठाकुर ने लिखा है कि एक वीडियो में अंशु दीक्षित ने अन्य बातों के अलावा यह भी कहा था कि जेल प्रशासन और आईजी एसटीएफ अमिताभ यश उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. उसने वीडियो में कहा था कि जेल में अलार्म बजा कर उसके और उसके साथियों की हत्या की जा सकती है. अंशु दीक्षित ने ने कहा था कि यदि उसकी हत्या होती है तो इसका सीधा आरोप एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश व जेल प्रशासन के अफसरों पर लगाया जाए.

यह भी पढ़ें-चित्रकूट जेल में गोलीकांडः सीएम योगी ने 6 घंटे के अंदर मांगी रिपोर्ट

अंशु दीक्षित का पूर्वानुमान और घटना लगभग एक जैसी
अमिताभ और नूतन ने कहा कि चित्रकूट जेल में घटित घटना अंशु दीक्षित द्वारा लगाये गए पूर्वानुमान से काफी मिलता है. जो इस घटना को अत्यंत संदिग्ध बना देता है. अतः इस मामले की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज द्वारा इस वीडियो सहित पूरी घटना की स्वतंत्र न्यायिक जांच कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details