उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह पहुंचेंगे लखनऊ, योगी आदित्यनाथ के साथ देर रात होगी अहम बैठक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ पहुंच रहे हैं. इससे पहले वह दिल्ली में घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर व्यस्त थे. अमित शाह वहां से सीधे लखनऊ आ रहे हैं. यहां वह योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

अमित शाह रात तीन बजे तक बैठक कर सकते हैं.

By

Published : Apr 8, 2019, 10:41 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज रात दिल्ली से लखनऊ पहुंचेंगे. यूपी भाजपा मुख्यालय पर रातभर चुनावी मंथन करते हुए मिशन 73 प्लस फतह की रणनीति बनाएंगे. इस बैठक में अमित शाह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कहां क्या कमी रह गई है इस पर चर्चा करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज दिनभर जहां दिल्ली में पार्टी के संकल्प पत्र जारी करने में व्यस्त रहे. वहीं देर शाम दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी सहित अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. देर रात यूपी भाजपा मुख्यालय आएंगे और यूपी की चुनावी तैयारियों पर मंथन करेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहेंगे.

अमित शाह 3 सीटों पर क्या जाति समीकरण है और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए किन पार्टी के स्टार प्रचारकों को चुनाव प्रचार के लिए भेजना है, कहां क्या चुनावी तैयारियों को लेकर कमियां रह गई हैं, ऐसे सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा अमित शाह उत्तर प्रदेश की बची हुई कुछ प्रमुख लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से फीडबैक लेंगे.

अमित शाह रात तीन बजे तक बैठक कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को घोसी लोकसभा सीट गठबंधन में देनी है या नहीं इस पर भी अमित शाह अंतिम मुहर लगाएंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार अमित शाह रात करीब 3:00 बजे तक बैठक करेंगे.

बैठक के बीच में अमित शाह पार्टी के अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ भोजन भी करेंगे और फिर बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा. बैठक के बादफिर रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह करीब 9:30 बजे लखनऊ से हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे जहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details