लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि, आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से ठीक पहले उसके प्रदेश में सदस्यों की संख्या चार करोड़ तक पहुंच जाए ताकि वह कार्यकर्ताओं के ही दम से विधानसभा चुनाव जीत सके. इसी योजना को दिमाग में रखकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 29 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे और डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर यूपी चुनाव से संबंधित पहली बड़ी रैली को गृहमंत्री संबोधित भी करेंगे. इस संबंध में सोमवार को भाजपा संगठन की एक बैठक प्रदेश महामंत्री और लखनऊ के प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल की अध्यक्षता में हुई.
अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा संबोधित करेंगे. इन नेताओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रैली में अपना भाषण करेंगे. वे यहां सदस्यता अभियान का आगाज करेंगे. संगठन के आला पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक होगी इसके साथ ही सरकार के साथ भी सामंजस्य बनाने के लिए बैठकों का आयोजन किया जाएगा.
29 को लखनऊ आएंगे अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह सरकार और संगठन की बैठक लेंगे. फिलहाल प्रदेश में भाजपा के दो करोड़ 30 लाख सदस्य हैं. पार्टी ने सदस्यता अभियान के जरिए एक करोड़ 70 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. यानी कुल मिलाकर भाजपा कुल 4 करोड़ कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य तैयार कर रही है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 से 10 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है. विधायकों को सदस्यता के लिए 10-10 शिविर लगाने, फॉर्म और मिस्ड कॉल के जरिए सदस्य बनाने के निर्देश हैं. नए सदस्यों में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी किया जाएगा शामिल. अमित शाह इसी लक्ष्य को लेकर लखनऊ आ रहे हैं. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने तैयारियां शुरू की हैं.
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने लॉन्च की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना, UP को एक साथ मिली नौ मेडिकल कॉलेजों की सौगात
गौरतलब है कि 2014 में जब उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव होने थे तब अमित शाह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था. जिसके बाद अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सीटों को 2009 के 10 सीटों के मुकाबले 2014 में 73 सीटों तक पहुंचा दिया था. इस चमत्कार के बाद लगातार अमित शाह का का पार्टी में बढ़ गया और उत्तर प्रदेश में भी चुनाव के दौरान उनकी दखल बढ़ती चली गई. 2017 के विधानसभा चुनाव में भी अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी की जबरदस्त जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
बैठक में प्रदेश महामंत्री और लखनऊ के प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल ने सभी नेताओं को इस रैली के लिए तैयार होने प्रदेशभर से कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को बुलाने की अपील की है. ताकि, भाजपा अपनी ताकत को ठीक से दिखा सके.