लखनऊ: आगामी 23 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहकारिता सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी सहकारी समितियों के सदस्य और अध्यक्ष शामिल होंगे. इस दौरान अमित शाह इन सहकारी समितियों के लोगों को चुनाव में जीत का मंत्र देंगे.
- इस सम्मेलन में अमित शाह सहित पार्टी के कई बड़े नेता होंगे शामिल
- सभी सहकारी समितियों के सदस्य और अध्यक्ष शामिल होंगे
- अमित शाह सदस्यों को बताएंगे किस प्रकार से सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाया जाए
- अमित शाह चुनाव में पार्टी के जीत का मंत्र भी देंगे
अमित शाह सहकारिता सम्मेलन में करेंगे शिरकत.
शहर के राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के सभागार में होने वाले सहकारिता सम्मेलन हजारों की संख्या में सहकारी समितियों के सदस्य शामिल होंगे. इस दौरान अमित शाह सदस्यों को यह बताएंगे किस प्रकार से सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाया जाए. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सकें. साथ ही चुनाव में पार्टी के जीत का मंत्र भी देंगे.
सहकारिता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और सहकारिता प्रभारी विद्यासागर सोनकर सहित तमाम बड़े नेता भी शिरकत करेंगे.