उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

8 फरवरी को अमित शाह काशी और गोरक्षनाथ क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों को देंगे चुनावी मंत्र - यूपी में अमित शाह की रैली,

इस दौरान पूर्वांचल में वह बीजेपी की चुनाव की तैयारियों का श्रीगणेश भी करेंगे. साथ ही पूर्वांचल में पार्टी के चुनाव अभियान का शंखनाद भी अमित शाह अपने दौरे के अंतर्गत सपा बसपा कांग्रेस पर भी हमलावर होंगे.

अपनी रैली के दौरान अमित शाह

By

Published : Feb 8, 2019, 5:14 AM IST

लखनऊ : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को यूपी दौरे पर होंगे. वह काशी क्षेत्र व गोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वह महराजगंज व जौनपुर में बूथ अध्यक्षों को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे तो विरोधियों पर हमलावर होते हुए भी नजर आएंगे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पूरा फोकस उत्तर प्रदेश में पार्टी की चुनावी तैयारियों को धरातल तक पहुंचाना और कार्यकर्ताओं के अंदर जोश और उत्साह भरने को लेकर है. यही कारण है कि उन्होंने इस पूरे चुनाव अभियान की कमान खुद अपने हाथों में ले रखी है और उसी आधार पर चुनावी कार्यक्रम हो वह अभियानों को संभालते हुए उन में शिरकत कर रहे हैं.

अमित शाह शुक्रवार को गोरखपुर क्षेत्र के महाराजगंज जिले में सुबह 11:00 बजे बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इन बूथ अध्यक्षों को चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. इस दौरान पूर्वांचल में वह बीजेपी की चुनाव की तैयारियों का श्रीगणेश भी करेंगे. साथ ही पूर्वांचल में पार्टी के चुनाव अभियान का शंखनाद भी अमित शाह अपने दौरे के अंतर्गत सपा बसपा कांग्रेस पर भी हमलावर होंगे.

अपनी रैली के दौरान अमित शाह

गोरखपुर क्षेत्र के सम्मेलन के बाद अमित शाह काशी क्षेत्र के सम्मेलन में शिरकत करने जौनपुर जाएंगे, जहां वह करीब 2:30 बजे बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यहां भी वह पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र देते हुए अभी से कमर कसने का आह्वान करेंगे तो सपा-बसपा गठबंधन की दौड़ और बूथ स्तर पर प्रत्येक बूथ पर 51 फीसद वोट हासिल करने का आह्वान भी करेंगे.

इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अवध क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ और कानपुर क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंतर्गत भी बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं और पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को चुनाव की दृष्टि से कमर कस लेने का आह्वान भी किया है. अब अमित शाह का पूरा फोकस पूर्वांचल की तरफ पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details