उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यूपी दौरा 16 व 17 को, लोकसभा की इन सीटों की करेंगे समीक्षा

c
c

By

Published : Jan 2, 2023, 11:24 AM IST

Updated : Jan 2, 2023, 11:54 AM IST

11:21 January 02

लखनऊ : भाजपा लोकसभा सीटों पर अपना अभियान शुरू कर चुकी है. ऐसी सीटें जिनको भाजपा वर्ष 2019 में हार चुकी है. वहां केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. केंद्रीय क़ृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने श्रावस्ती दौरे से इसकी शुरुआत की है. जल्द केंद्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष भी आज इन्हीं सीटों की समीक्षा करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 16 और 17 जनवरी को यूपी के दौरे पर रहेंगे. शाह इस दौरान 2019 में हारी 4 लोकसभा सीटों पर समीक्षा बैठक करेंगे. इसके अलावा जनसभा भी कर सकते हैं. जिन चारों लोकसभा क्षेत्रों में शाह जाएंगे उन पर अभी बसपा काबिज है. अमित शाह के आने को लेकर संगठन में बड़ी तैयारियों का आगाज भी किया जा चुका है. सभी जिला प्रभारियों को मुस्तैद कर दिया गया है.


गौरतलब है कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party in the 2014 Lok Sabha elections) और उसके सहयोगी दलों ने उत्तर प्रदेश में 73 सीटों पर जीत हासिल की थी. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बसपा और समाजवादी पार्टी के बीच में गठबंधन हो गया था. इस गठबंधन का प्रभाव जा रहा कि भाजपा को 73 में से 9 सीटें गंवानी पड़ीं. इनमें से अधिकांश सीटों पर बहुजन समाज पार्टी को कामयाबी मिली. बहुजन समाज पार्टी ने वर्ष 2014 में एक भी सीट नहीं जीती थी. जबकि वर्ष 2019 में उसकी सीटों की संख्या 10 हो गई. वहीं समाजवादी पार्टी 4 सीटों पर ही सिमट गई थी. इन 4 सीटों में भी रामपुर आजमगढ़ की सीट से समाजवादी पार्टी उपचुनाव में हार गई.

इसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party ) का जोर उन सीटों पर है जो वह वर्ष 2019 में हार गई थी. पिछले सप्ताह श्रावस्ती की हारी हुई सीट पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आए थे. यहां उन्होंने पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करके आगामी रणनीति के विषय में जानकारी दी थी. अगला दौरा और अधिक महत्वपूर्ण है और इस बार केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister Amit Shah) और भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह यूपी की 4 सीटों के लिए जाएंगे. यह दौरा 16 और 17 जनवरी को प्रस्तावित है. अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के दौरे से पहले संगठन अपने कील कांटे दुरुस्त कर रहा है. वर्ष 2019 में भाजपा आजमगढ़ (उप चुनाव में भाजपा की जीत), रामपुर (उप चुनाव में भाजपा की जीत), नगीना, मैनपुरी, घोसी, गाजीपुर, मऊ, श्रावस्ती, जौनपुर, अम्बेडकरनगर, अमरोहा, लालगंज, रायबरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल की सीटें हार गई थी.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनावों के जरिए लोकसभा इलेक्शन की तैयारी में जुटी बसपा

Last Updated : Jan 2, 2023, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details