उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह ने कैराना में शुरू किया यूपी चुनाव के लिए बीजेपी का डोर-टू-डोर कैंपेन, कहा हम ही जीतेंगे चुनाव

कैराना पहुंचकर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह पश्चिम उत्तर प्रदेश में रहेंगे जहां पहले वह कैराना बीजेपी कनेक्टिविटी अभियान के तहत घर-घर जाकर संपर्क करेंगे. इसके बाद वह बागपत और शामली के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. फिर वह मेरठ में एक विशेष जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

etv bharat
अमित शाह ने कैराना में शुरू किया यूपी चुनाव के लिए बीजेपी का डोर-टू-डोर कैंपेन

By

Published : Jan 22, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 7:33 PM IST

शामली:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कैराना में घर-घर जाकर भाजपा के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत की. इस दौरान गृहमंत्री को देख वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.

कैराना पहुंचकर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह पश्चिम उत्तर प्रदेश में रहेंगे जहां पहले वह कैराना बीजेपी कनेक्टिविटी अभियान के तहत घर-घर जाकर संपर्क करेंगे. इसके बाद वह बागपत और शामली के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. फिर वह मेरठ में एक विशेष जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

अमित शाह ने कैराना में शुरू किया यूपी चुनाव के लिए बीजेपी का डोर-टू-डोर कैंपेन, कहा हम ही जीतेंगे चुनाव

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को कैराना के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए डोर-टू-डोर पहुंचकर चुनाव प्रचार किया. कैराना से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मृगांका सिंह के समर्थन में वोट मांगते हुए उन्हें पलायन कर लौटे परिवार के लोगों से भी मुलाकात की.

शाह ने मीडिया को संबोधित करते हुए सुशासन के जरिए यूपी फतेह का फार्मूला भी बताया. घर-घर पहुंचे अमित शाह शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से करीब आधा घंटे की देरी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का चौपर दोपहर करीब तीन बजकर तीन मिनट पर कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज में बनाई गई हैलीपैड पर उतरा.

यहां कैराना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने अमित शाह का स्वागत किया. इसके बाद वें कार से जनसंपर्क के लिए कैराना की टीचर्स कॉलोनी पहुंचे. अमित शाह ने कैराना के मोहल्लों में पैदल घूमकर लोगों के घर-घर जाकर उन्हें बीजेपी के पर्चे वितरित किए. उन्होंने पलायन कर लौटे परिवारों के यहां पहुंचकर उनका हाल-चाल भी जाना.

शाह बोले, 'यूपी में नीचे से लागू हुई सरकार की योजनाएं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कैराना में मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि वह जनवरी 2014 के बाद कैराना आए हैं. शाह ने कहा कि कैराना में आज का माहौल देखकर हृदय को बड़ी शांति मिलती है.

कहा, 'उत्तर प्रदेश में 2014 के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के विकास की धुरा को अपने हाथ लिया. 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री बने. इसके बाद उन्होंने यहां पर विकास की गति को और तेज किया. सरकार की जो योजनाएं प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में भेजी उन्हें मुख्यमंत्री योगी ने नीचे से लागू किया'.

गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'योगी जी की सरकार बनने के बाद विकास की रफ्तार तेज हुई है. यह वही कैराना है जहां से लोग पलायन करते थे. आज लोगों ने कहा है कि जिन्होंने उन्हें भगाया, वे खुद पलायन कर गए. आज मैं मित्तल परिवार के साथ बैठा था, परिवार के सभी 11 लोगों ने आराम से कहा कि अब कोई डर नहीं है. मैं पश्चिम यूपी के सभी मतदाताओं से सुबह जल्दी मतदान करने का अनुरोध करता हूं. इस बार भाजपा 300 के पार जाएगी'.

विकास की प्राथमिक शर्त कानून- व्यवस्था

अमित शाह ने कहा कि कोई भी प्रदेश हो, उसके विकास की प्राथमिक शर्त यह होती है कि वहां कानून और व्यवस्था की स्थिति ठीक हो. शाह ने कहा कि आज यें वो ही कैराना है जहां से लोग पहले पलायन करते थे. आज जब वह राउंड पर निकले तो पलायन कर लौटे परिवारों ने बताया कि आज उन्हें पलायन कराने वाले खुद पलायन कर गए हैं. उन्होंने कहा, 'यें जो आत्मविश्वास मैं उत्तर प्रदेश की जनता में देख रहा हूं, मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे विकसित राज्य बनने जा रहा है'.

पलायन पीड़ितों से भी की मुलाकात

अमित शाह ने बताया कि उन्होंने कैराना के मित्तल परिवार से भी मुलाकात की जिन्हें पहले पलायन करना पड़ा था. शाह ने बताया कि परिवार के 11 सदस्य उनके साथ बैठे और बताया कि अब उन्हें कोई भय नही है. सब शांति से कैराना में अपना व्यापार और कारोबार कर रहे हैं. शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बरकरार रखना है. उत्तर प्रदेश में तुष्टिकरण को खत्म करना है. उत्तर प्रदेश में एक जाति के लिए काम करने वाली सरकारों की प्रथाओं को खत्म करना है.

कैराना में बताया जीत का फार्मूला

कैराना पहुंचे अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से बनानी है. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार का पांच साल का परिश्रम और केंद्र की मोदी सरकार का साढ़े सात साल के परिश्रम वोट हासिल करने में मद्दगार साबित होगा. शाह ने कहा कि प्रदेश में सभी लोगों की आवाज सुनाई पड़ती है. उन्होंने कहा कि इस बार भी जनता भाजपा को 300 पार पहुंचाएगी.

यह भी पढ़ें :Assembly Elections 2022: रैलियों-रोड शो पर जारी रह सकता है बैन, चुनाव आयोग कर रहा मंथन

गौरतलब है कि हल्की बारिश के बीच गृहमंत्री अमित शाह कैराना पहुंचे. कैराना से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह के साथ घर-घर पहुंचकर कर जनसंपर्क किया. अमित शाह के जनसंपर्क के दौरान कैराना में भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे गूंज उठे. जनसंपर्क के बाद अमित शाह ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की.

Last Updated : Jan 22, 2022, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details