CAA के समर्थन में रैली करने लखनऊ पहुंचे अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह CAA के समर्थन में रैली करने लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. अमित शाह की अगवानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री स्वाति सिंह और सतीश महाना समेत कई विधायक व मंत्री का पहुंच चुके हैं.
लखनऊ: राजधानी के आशियाना क्षेत्र स्थित रामकथा पार्क में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल रैली को संबोधित करने गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. अमित शाह की अगवानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री स्वाति सिंह, सतीश महाना समेत कई विधायक व मंत्री का पहुंच चुके हैं. लखनऊ में अमित शाह की रैली इस बात के लिए मायने रखती है कि लखनऊ में लगातार सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन चालू है. गृहमंत्री की इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों को नागरिकता भी दिलाई जाएगी.