लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल रविवार को राजधानी की सड़कों पर उतरे. 21 जनवरी को प्रस्तावित देश के गृह मंत्री अमित शाह की रैली की सफलता को लेकर सुनील बंसल ने लोगों से जनसंपर्क और संवाद किया. हुसैनगंज इलाके में सड़क पर उतरकर प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने दुकानदारों को नागरिकता संशोधन कानून के पर्चे भी बांटे और गृह मंत्री अमित शाह की रैली में आने का न्योता दिया.
राजधानी में 21 जनवरी को अमित शाह की रैली
- भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यूपी के 6 क्षेत्रों में छह बड़ी रैलियां नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित की गई हैं.
- इसी क्रम में 21 जनवरी को यूपी की राजधानी लखनऊ में रामकथा पार्क में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया है.
- इस रैली में 100000 लोगों को जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
- रैली की सफलता को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
- बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल रविवार को लखनऊ की सड़कों पर उतरे और लोगों से रैली में आने का आह्वान भी किया.