उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jan 19, 2020, 6:38 PM IST

ETV Bharat / state

शाह की रैली को सफल बनाने सड़क पर उतरे सुनील बंसल, CAA के बांटे पर्चे

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल रविवार को लखनऊ की सड़कों पर उतरे और 21 जनवरी को प्रस्तावित देश के गृह मंत्री अमित शाह की रैली की सफलता को लेकर लोगों से जनसंपर्क और संवाद किया.

etv bharat
संगठन मंत्री सुनील बंसल


लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल रविवार को राजधानी की सड़कों पर उतरे. 21 जनवरी को प्रस्तावित देश के गृह मंत्री अमित शाह की रैली की सफलता को लेकर सुनील बंसल ने लोगों से जनसंपर्क और संवाद किया. हुसैनगंज इलाके में सड़क पर उतरकर प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने दुकानदारों को नागरिकता संशोधन कानून के पर्चे भी बांटे और गृह मंत्री अमित शाह की रैली में आने का न्योता दिया.

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने किया जनसंपर्क.

राजधानी में 21 जनवरी को अमित शाह की रैली

  • भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यूपी के 6 क्षेत्रों में छह बड़ी रैलियां नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित की गई हैं.
  • इसी क्रम में 21 जनवरी को यूपी की राजधानी लखनऊ में रामकथा पार्क में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया है.
  • इस रैली में 100000 लोगों को जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
  • रैली की सफलता को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
  • बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल रविवार को लखनऊ की सड़कों पर उतरे और लोगों से रैली में आने का आह्वान भी किया.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक विशाल जनसभा 21 जनवरी को आयोजित की गई है. इस रैली में अधिक से अधिक लोगों के आने को लेकर सुनील बंसल के नेतृत्व में हम लोगों से मिल रहे हैं और आने की अपील कर रहे हैं.
- सुरेश तिवारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, अवध भाजपा

इसे भी पढ़ें -वाराणसी: सीएए के समर्थन में बीजेपी की रैली में पहुंचीं मुस्लिम महिलाएं और पुरुष

ABOUT THE AUTHOR

...view details