लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी ने यूपी के 6 क्षेत्रों में छह बड़ी जनसभा करने का फैसला किया है. इन रैलियों में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता शिरकत करेंगे और जनता से संवाद करेंगे. लोगों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भ्रम को दूर करेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित होने वाली रैलियों में शिरकत करेंगे.
CAA को लेकर लोगों को करेंगे जागरूक
भारतीय जनता पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में बूथ स्तर पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. इसके अंतर्गत तमाम तरह के अभियान भी चलाए जा रहे हैं. अब बीजेपी ने पदयात्रा गोष्ठी जनसंपर्क जनसंवाद के साथ बड़ी रैलियां करने का फैसला किया है. इसके अंतर्गत बीजेपी के तमाम बड़े नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सभी बड़ी रैलियों में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ शिरकत करेंगे.