लखनऊ:अब तक आपने सुना था कि धूम्रपान करने से फेफड़ो को नुकसान होता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कोरोना संक्रमण से भी फेफड़ों पर फर्क पड़ता है. ब्रिटेन में संक्रमण का नया प्रकार सामने आया है. इसलिए वहां सभी लोगों को निर्देशित किया गया है कि सभी मास्क पहनें, हाथ साबुन और पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.
एक दिन में सवा लाख सैम्पल की हुई जांच
सोमवार को लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य सचिव ने सभी को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को एक दिन में कुल एक लाख 25 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच की गई है. अब तक प्रदेश में कुल दो करोड़, 25 लाख सैम्पल की जांच की जा चुकी है.
एक दिन में 1,018 कोरोना मरीज
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित के 1,018 नये मामले सामने आये हैं. जिनमें 16 हजार से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले हैं. जिसमें 7,192 लोग होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 1781 लोग ईलाज करा रहे हैं, बाकी लोगों का सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.