लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन यह समय और अधिक सावधान रहने का है. प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 32 लाख से अधिक लोगों की जांच की गई है. दूसरी तरफ सरकार प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत देश के शहरी क्षेत्रों के रेहड़ी, पटरी, ठेले वाले, खोमचे वाले लोगों को बैंकों से जोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इसकी गहन समीक्षा भी की है.
पीएम स्वनिधि योजना के तहत वितरित किया जाएगा ऋण
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी 27 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में 5 लाख से अधिक ठेले वाले, रेहड़ी वाले तथा खोमचे वालों से संवाद करेंगे. इसी क्रम में प्रधानमंत्री प्रदेश के 651 नगर निकायों में लगभग 3 लाख रेहड़ी, ठेले, खोमचे और छोटे-छोटे दुकानदारों को निधि योजना के तहत ऋण वितरण करेंगे. सहगल ने बताया कि प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियां तेजी से संचालित हो रही हैं. प्रदेश में 4 लाख 35 हजार इकाइयों को आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 10 हजार 727 करोड़ के ऋण स्वीकृत कर वितरित किए जा रहे हैं. आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार/स्वरोजगार योजना अभियान में इस वित्तीय वर्ष में 14 मई से आज तक 5.74 लाख नई एमएसएमई इकाइयों को 15 हजार 461 करोड़ के ऋण वितरित किए गए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार धान क्रय केंद्र स्थापित हैं. अब तक एक लाख 27 हजार 133 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है.