लखनऊ : समाजवादी शासनकाल में सपा के साथी रहे अमित जानी ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. नवनिर्माण सेना अध्यक्ष अमित जानी ने अखिलेश अखिलेश यादव के इशारे पर मायावती की प्रतिमा को खंडित किया गया था. इसके साथ ही नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की बात कही.
अखिलेश यादव पर अमित जानी ने लगाए आरोप, कहा- आजमगढ़ से लड़ेंगे चुनाव - loksabha election
एक समय में सपा के भरोसेमंद रहे अमित जानी आज अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे हैं. अमित जानी ने कहा कि अखिलेश दलितों के विरोधकर्ता हैं और आज वोट का राजनीति के लिए बसपा से गठबंधन कर बैठे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि वह आजमगढ़ से अखिलेश के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
सपा सरकार में बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रतिमा खंडित कर सुर्खियों में आए अमित जानी ने आज सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि वह आजमगढ़ सीट पर अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने खुद उनकी मूर्ति तुड़वायी और बाद में मायावती से माफी मांग ली.
अखिलेश यादव और आजम खान कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में दोनों लोग मायावती पर आरोप लगाते थे, लेकिन आज राजनीति के चलते उनके साथ गठबंधन में शामिल हैं.नवनिर्माण सेना अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे. अमित जानी बोले कि अखिलेश यादव ने अपने चाचा और पिता मुलायम सिंह यादव का अपमान किया है. मुलायम सिंह यादव का अपमान करने के बाद भी व आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं जो कि गलत है.