लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसी के तहत अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी को डिजिटल फॉर्म में बनाने की कवायद शुरू की गई है. इसे अब आधुनिक बनाने की तैयारी की जा रही है. इससे सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सौगात मिली है. लाइब्रेरी को इन अभ्यर्थियों के लिए एक नए सिरे से तैयार किया जा रहा है.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी को नया रूप दिया जा रहा है. अब घर बैठे लाइब्रेरी की किताबों का आनंद लिया जा सकेगा. यहां पर करीब दो लाख से अधिक किताबें और पांडुलिपियां हैं.
परीक्षार्थियों को मिलेगी एक नई जगह
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को एक नई सौगात मिलेगी. इस लाइब्रेरी के भूतल को इस प्रकार से बनाया जा रहा है. यहां आने वाले छात्र-छात्राओं को हर सुविधा मिल सके.
मिलेंगी यह सुविधाएं
कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कहा कि इसके लिए कार्यदायी संस्था का चुनाव हो गया है, जिसने काम करना शुरू कर दिया है. जल्द ही इस लाइब्रेरी के भूतल पर छोटे-छोटे केबिन बनाए जाएंगे. जहां परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्राओं को बैठने के साथ ही तमाम सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि उसमें कोई पाबंदी नहीं होगी, अभ्यर्थी जितनी देर चाहे पढ़ सकेंगे. अपनी किताबें अपने पठन-पाठन की जितनी भी जरूरत की सामग्री लाना चाहें ला सकते हैं. उन पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा.