लखनऊ: अमीनाबाद पुलिस ने सोमवार कोइनामी बदमाशरवि कालिया और रविंद्र मौर्य को गिरफ्तार किया. जिनके पास से 315 के 3 असलहा और एक चाकू बरामद किया गया है. आरोपी आलमबाग में मुथूट फाइनेंस में दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया था और पेशी के दौरान न्यायालय से फरार हो गया था.
पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, इस आरोप में चल रहा था फरार
लखनऊ के अमीनाबाद पुलिस ने फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से तीन असलहा और धारदार हथियार बरामद किए गए हैं.
एसपी पश्चिम विकास त्रिपाठी ने बताया कि रवि कालिया और रविंद्र मौर्य सहित उसके दो अपराधी साथियों को रविवार रात अमीनाबाद से गिरफ्तार किया गया. जिनकी पहचान राजू पहाड़ी, रवि रावत और राज कुमार गुप्ता से किया गया. पकड़े गए अपराधियों ने आलमबाग में मुथूट फाइनेंस के यहां डकैती की थी. इसी के चलते 30 मई 2018 को न्यायालय में पेशी पर आया था. पेशी के दौरान अपने दो साथी राजू पहाड़ी और रवि रावत की मदद से फरार हो गया था. जिसके बाद अपराधियों पर 30 हजार इनाम भी घोषित किया गया था. जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आलमबाग क्षेत्र में डकैती की वारदात में कुख्यात अपराधी रवि कालिया को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन न्यायालय में पेशी के दौरान घायल हुए, रवि कालिया ने अपने दो सहयोगी के साथ वहां से फरार हो गया. अपराधी की धरपकड़ के लिए इनाम भी घोषित किया गया था. सोमवार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को धर दबोचा.