उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली संकट के बीच बिजली विभाग ने बनाया बिजली आपूर्ति का ये रिकॉर्ड - 25000 मेगावाट बिजली की मांग पूरी

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के मुताबिक बिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति का रिकॉर्ड बना डाला है. पहली बार प्रदेश में 25000 मेगावाट से ऊपर की बिजली मांग को पूरा किया गया है.

etv bharat
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

By

Published : May 15, 2022, 9:49 PM IST

लखनऊ : प्रचंड गर्मी में बिजली की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसके चलते लखनऊ समेत प्रदेश भर में बिजली संकट बरकरार है. इसी बीच ऊर्जा विभाग ने बिजली आपूर्ति का रिकॉर्ड भी बना डाला है. बिजली विभाग के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब 25000 मेगावाट से ऊपर की बिजली मांग को पूरा किया गया हो. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत देने के लिए विद्युत कार्मिकों के परिश्रम से उत्तर प्रदेश के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति की गई.

उन्होंने कहा कि प्रचंड गर्मी के कारण विद्युत मांग बढ़ती जा रही है जिसको पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की जा रही है. ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि इस वर्ष गर्मी की शुरुआत से ही प्रचंड गर्मी पड़ रही है. मई माह में ही पीक आवर जैसी बिजली की मांग पहली बार हुई है जिसको पूरा करने के लिए सभी स्रोतों से बिजली लेने की कोशिश की जा रही है. अभी तक कभी भी प्रदेश में 25000 मेगावाट से ऊपर बिजली आपूर्ति नहीं हुई लेकिन इस बार ऊर्जा विभाग ने 25, 384 मेगावाट बिजली सप्लाई कर रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसके लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस ऐतिहासिक कार्य के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं जिसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं.

यह भी पढ़ें- राशन कार्ड : अगर आपके पास है कार, ट्रैक्टर, असलहा और घर में एसी तो हो जाइए सावधान..

ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने बिजली की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए अपने सभी सहयोगियों से तत्परता से कार्य करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने देश और समाज हित में बिजली बचाने के लिए लोगों से भी अपील की है. कहा है कि आवश्यकतानुसार ऊर्जा का उपयोग करके ही हम एक समृद्ध राष्ट्र और समाज का निर्माण कर सकते हैं. ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बढ़ती हुई जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सजग रहें. जनता की सेवा में ढ़िलाई न की जाए. उन्होंने विद्युत व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने और जहां कहीं भी व्यवधान आए, उसे तत्काल ठीक करने के निर्देश जारी किए है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details