लखनऊ :किसी भी वीआईपी मूवमेंट के सामने एक इंसान की जान की कीमत कहीं ज्यादा होती है. इंसान की जान बचाना इंसानियत का फर्ज के साथ यातायात नियमों में भी शामिल है. बावजूद इसके राजधानी की यातायात पुलिस इस फर्ज को अक्सर भूल जाती है. मामला बुधवार रात का है. शहीद पथ मार्ग पर यातायात पुलिस ने राज्यपाल की फिलीट निकालने के लिए ट्रैफिक रोक दिया. इस दौरान मरीज को ले जा रही एक मरीज की एंबुलेंस भी ट्रैफिक में फंस गई. एंबुलेंस के साथ आए लोगों के साथ आसपास के लोगों ने भी रास्त देने की बात कही, लेकिन यातायात सिपाही ने वीआईपी मूवमेंट का हवाला देकर जाने नहीं दिया. इस पर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. काफी कहासुनी के बाद एंबुलेंस को निकाला जा सका. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला तूल पकड़ते देख डीसीपी ट्रैफिक ने संबंधित मामले में जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.
बुधवार देर शाम शहीद पथ पर वीवीआईपी मूवमेंट के कारण यातायात रोका गया था. यातायात के बीच में मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस भी रोक दी गई. जिसका विरोध वहां खड़े अन्य लोग करने लगे. ऐसे में ट्रैफिक सिपाही ने वीवीआईपी मूवमेंट की बात कहते हुए एंबुलेंस को रुकने की बात कही. इस पर लोगों ने विरोध किया और इंसानियत का हवाला दिया. यातायात पुलिस ने काफी देर बाद एंबुलेंस को रास्ता दिया. बहरहाल मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिससे यातायात पुलिस की किरकिरी हो रही है.