लखनऊ:राजधानी में एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल बीते कुछ दिनों से चल रही है. इस कारण मरीजों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. शनिवार को देर से एंबुलेंस पहुंचने की वजह से एक गर्भवती महिला की जान संकट में पड़ गई. महिला का प्रसव एंबुलेंस में ही हो गया. इसके बाद आनन-फानन में उसको लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जच्चा-बच्चा को भर्ती करने में अस्पताल प्रशासन आनाकानी करता रहा. काफी देर बाद महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया. अब जच्चा-बच्चा की हालत स्थित है.
बाराबंकी की सुंदर नगर निवासी गर्भवती सुलेखा तिवारी स्थानीय अस्पताल में इलाज करा रहीं थीं. शनिवार को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उनको लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर लोहिया संस्थान ले जाने की सलाह दी. इसके बाद एंबुलेंस के लिए 102 पर फोन किया गया. आरोप है कि आधे घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं आई. लंबी जद्दोजहद के बाद गर्भवती को एंबुलेंस मिली. करीब 12 बजे परिजन लोहिया संस्थान के पास पहुंचे. इसी दौरान महिला को प्रसव हो गया.