लखनऊ:राजधानी के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में स्थित पौराणिक तीर्थ स्थल चंद्रिका देवी मंदिर पर अमावस्या को लगने वाला मेला इस बार भी स्थगित रहेगा. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन मेला विकास समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है. इस बार 20 जुलाई को अमावस्या पड़ रही है. इसलिये मंदिर के कपाट बंद किये जा रहे हैं.
लखनऊ: अमावस्या को बंद रहेगा चंद्रिका देवी मंदिर, मेला स्थगित - amavasya fair on chandrika devi temple
यूपी के लखनऊ में पौराणिक तीर्थ स्थल चंद्रिका देवी मंदिर पर अमावस्या को लगने वाला मेला इस बार भी स्थगित रहेगा. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाओ के लिए एहतियातन मेला विकास समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
बख्शी का तालाब क्षेत्र में गोमती नदी तट पर पौराणिक तीर्थ स्थल चंद्रिका देवी का मंदिर है. प्रत्येक माह की अमावस्या को इस तीर्थ पर लगने वाले मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. इस महामारी के प्रसार को देखते हुए मंदिर को बंद रखा जा रहा है. मेला विकास समिति के अध्यक्ष अखिलेश सिंह चौहान ने बताया कि अमावस्या के मेले में देश और प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं.
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मेला विकास समिति की बैठक ने मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया मंदिर के कपाट बंद किए जा रहे हैं. मेले को स्थगित करने की सूचना प्रशासन को भी दे दी गई है. लॉकडाउन में ढील होने पर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक भक्तों को दर्शन के लिए मंदिर खोला गया था. इससे पहले 20 मार्च से ही मंदिर को बंद कर दिया गया था.