लखनऊ: देश भर में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. केजीएमयू के कलाम सेंटर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह 11 बजे अमर बहादुर नाम के स्वास्थ्य कर्मचारी को पहला टीका लगाया गया. अमर बहादुर केजीएमयू में तैनात हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि टीका लगने के बाद उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हो रही है. साथ ही उन्होंने अपील की है कि जिन लोगों का नाम को-विन पोर्टल पर रजिस्टर्ड है, उन सभी को टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए. टीका लगाने से उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं हुई है.
28 दिन बाद लगेगी दूसरी डोज
अमर बहादुर ने बताया कि उनका नाम को-विन पोर्टल पर रजिस्टर्ड था और कल उन्हें मैसेज गया था कि आज कलाम सेंटर में वैक्सीन का टीका लगाने के लिए पहुंचना है. वह आज यहां पहुंचे और उन्हें वैक्सीन का टीका लगाया गया है. 28 दिन बाद वैक्सीन की की दूसरी डोज उन्हें लगाई जाएगी.