लखनऊ: लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्ण नाथ विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए शनिवार को बीजेपी और सपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि समाजवादी पार्टी ने अरविंद गिरि से पराजित हुए विनय तिवारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. यह सीट अमन गिरी के पिता अरविंद गिरी के निधन के बाद खाली हुई है. अरविंद गिरी पांच बार से विधायक थे, जबकि विनय तिवारी लगातार उनसे हारते रहे हैं.
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव, बीजेपी ने अमन गिरी और सपा ने विनय तिवारी को बनाया उम्मीदवार - उपचुनाव के लिए घोषित प्रत्याशी
11:50 October 08
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव, बीजेपी ने अमन गिरी और सपा ने विनय तिवारी को बनाया उम्मीदवार
गौरतलब है कि हाल ही में लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ विधानसभा से विधायक अरविंद गिरी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद ही यह सीट खाली हो गई थी. अब इस सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. भाजपा ने यूपी की गोला गोकर्णनाथ से दिवंगत विधायक अरविंद गिरी के बेटे अमन गिरी को प्रत्याशी बनाया है. अमन गिरी के प्रत्याशी घोषित होने के कुछ ही मिनटों बाद समाजवादी पार्टी ने भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है. उन्होंने 2022 में अरविंद गिरी से हारे विनय तिवारी को प्रत्याशी बनाकर एक बार फिर दांव आजमाया है.
भारतीय जनता पार्टी ने अमन गिरी को इसलिए टिकट दिया है कि वह अपने पिता के साथ लगातार भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीति में सक्रिय रहते थे. उनको सहानुभूति का भी लाभ मिल सकता है. जबकि विनय तिवारी को समाजवादी पार्टी के टिकट देने की वजह साफ है. उनका बूथ स्तर पर मैनेजमेंट अच्छा है और हार के बावजूद वह कड़ी टक्कर दे चुके हैं. इसलिए उनको समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी चुना है.
यह भी पढ़ें-सीएम योगी पहुंचे एसजीपीजीआई, मिशन निरामया: अभियान का करेंगे शुभारंभ