लखनऊः शहर के बलरामपुर अस्पताल में विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया गया. इस अवसर पर हाॅस्पिटल के निदेशक राजीव लोचन ने केक काट वृद्धजन वार्ड का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि यहां पर अल्जाइमर बीमारी से ग्रसित लोगों की निःशुल्क सेवा की जाएगी. साथ ही मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी के लिए जागरूकता फैलाने की बात भी कही.
यूपी की राजधानी लखनऊ के गोलागंज स्थित बलरामपुर सरकारी हाॅस्पिटल में अल्जाइमर दिवस मनाया गया. इस मौके पर अल्जाइमर बीमारी से ग्रसित मरीजों के निःशुल्क इलाज के लिए वृद्धजन वार्ड का उद्घाटन भी किया गया. हाॅस्पिटल के निदेशक राजीव लोचन ने बताया कि इस वार्ड में मरीजों को निःशुल्क सेवा दी जाएगी. नहाने, सोने और खाने-पीने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.