उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलवर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज, 70 देशों की 35 फिल्में दिखाई जाएंगी - 70 देशों की 35 फिल्में दिखाई जाएंगी

अलवर में पहली बार अलवर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 70 देशों की 400 से ज्यादा फिल्मों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिनमें से 35 फिल्मों का चयन हुआ है. इन फिल्मों को बड़े पर्दे पर दिखाया जा रहा है.

etv bharat
अलवर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज.

By

Published : Jan 5, 2020, 9:23 AM IST

अलवर:पहली बार अलवर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को मुख्य अतिथि श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने की. इस मौके पर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, एडीएम प्रथम रामशरण शर्मा सहित देश-विदेश से आए कई फिल्म निर्माता-निर्देशक, विभिन्न एम्बेसी के लोग मौजूद रहे. 2 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 70 देशों की 400 से अधिक फिल्में विभिन्न भाषाओं में अलवर फेस्टिवल में आईं थीं. जिनमें से 35 फिल्मों का चयन हुआ है. 19 विभिन्न श्रेणियों में इन फिल्मों का चयन किया गया है. जिनमें सभी भाषाओं की फिल्में शामिल हैं.

अलवर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल.

कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य फाल्गुन त्रिपाठी ने बताया, कि कार्यक्रम के निदेशक अवधेश राजवंशी हैं. इससे पहले एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हॉलैंड में हुआ था. उसके बाद अलवर में इस तरह का आयोजन हुआ है. अलवर में पहली बार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन से अलवर का पर्यटन बढ़ने के आसार हैं. जिसके बाद अलवर में देशी-विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आएंगे.

यह भी पढ़ें : कृपया ध्यान दें! 22 और 24 जनवरी की रात से दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी

फाल्गुन त्रिपाठी ने बताया, कि इस फेस्टिवल के दौरान बॉलीवुड और हॉलीवुड के फिल्म निर्माता-निर्देशक और कई कलाकार भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया, कि अलवर में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. फिल्मी जगत में अलवर की पहले विशेष पहचान थी. लेकिन लंबे समय से यहां नई फिल्मों की शूटिंग नहीं हुई है. जबकि अलवर पर्यटन की दृष्टि से काफी समृद्ध जगह है. इस फिल्म फेस्टिवल से अलवर को 70 देशों में अलग पहचान मिली है.

उन्होंने कहा, कि इस फेस्टिवल में आने वाले लोगों को अलवर के पर्यटन स्थलों पर घुमाया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान कई अन्य सेशन भी रखे गए हैं. जिसमें आने वाले कलाकारों से सवाल पूछने सहित कई लेक्चर भी होंगे. अलवर में दो जगह पर बड़ी स्क्रीन पर फिल्में दिखाई जा रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details