लखनऊ: राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय ने ऐतिहासिक आर्ट्स क्वाड्रेंगल में शनिवार को अपने प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों का एक भव्य पुनर्मिलन देखा. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रो. दिनेश शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और लखनऊ विश्वविद्यालय के एलुमनी एसोसिएशन की निदेशक प्रो.निशी पांडे, डीन एकेडमिक्स और सांस्कृतिकी के निदेशक प्रो राकेश चंद्र ने प्रो. दिनेश शर्मा का स्वागत किया. दिनेश शर्मा ने इस मौके पर संबोधित करते हुए अपने छात्र जीवन की यादें ताजा की. उन्होंने कैंटीन में बातचीत, चुनाव अभियानों के दौरान हंसी मजाक और अपने छात्र जीवन के दौरान की गई मित्रता को याद किया.
रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में किया धमाल
विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्रों ने गीतों, नृत्यों, कविता और गायन की सुंदर प्रस्तुतियों के साथ एक सांस्कृतिक संध्या प्रस्तुत की. वहीं पूर्व छात्र अखंड शाही और उनकी टीम ने विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित अतीत और एक शानदार भविष्य की उम्मीद करते हुए बनाया गया एक विशेष वृत्तचित्र भी जारी किया.