उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ट्रेनों में कोच बढ़ाने के साथ ही फेरे बढ़ाने का भी फैसला - लखनऊ ताजा समाचार

कोरोना काल में रेलवे प्रशासन ने संचालित होने वाली ट्रेनों की अवधि में बढ़ोतरी के साथ ही रेक संरचना में बदलाव करने का भी फैसला लिया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

ट्रेन
ट्रेन

By

Published : May 20, 2021, 10:53 PM IST

लखनऊ: कोरोना के दौर में जितनी भी ट्रेन संचालित हो रही हैं, उनमें सफर करने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या न होने पाए इसको लेकर भी रेलवे प्रशासन लगातार सक्रियता बरत रहा है. रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों की अवधि में बढ़ोतरी के साथ ही रेक संरचना में बदलाव करने का भी फैसला लिया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.

इन ट्रेनों के फेरों में वृद्धि

  • 01329 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी 22, 25, 27 और 29 मई को और 01330 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी 24, 27, 29 और 31 मई तक अतिरिक्त फेरों के लिए चलाई जाएगी. संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 11, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 और एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 19 कोच लगेंगे.
  • 01359 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 21, 23, 24, 26, 28, 30 और 31 मई को वहीं 01360 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 23, 25, 26, 28, 30 मई और 1 और 2 जून को अतिरिक्त फेरों के लिए संचालित होगी. संशोधित संरचना के अनुसार इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4 और एसएलआरडी के ढप कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.
  • 01365 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी 22 और 29 मई को और 01366 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी 24 और 31 मई को अतिरिक्त फेरों के लिए चलेगी. संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार और एसएलआरडी के दो कोच सहित कुल 21 कोच लगाने की योजना है.

यात्रियों का रखा जा रहा पूरा ख्याल
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह बताया कि ट्रेनों की अवधि में बढ़ोतरी होने से इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. रेलवे प्रशासन यात्रियों को कोरोना काल में ट्रेन से सफर के लिए पूरी सावधानी बरत रहा है. उन्हें ट्रेनों के अभाव में यात्रा करने में परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. अलग-अलग श्रेणी के कोच ट्रेनों में लगाकर यात्रियों को राहत दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details