उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आलोक प्रसाद पासी बने कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रमुख - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का नया चेयरमैन आलोक प्रसाद पासी को बनाया गया है. वह अभी तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस में महासचिव का दायित्व संभाल रहे हैं.

etv bharat
आलोक प्रसाद पासी को नई जिम्मेदारी.

By

Published : Feb 21, 2020, 7:40 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का नया चेयरमैन आलोक प्रसाद पासी को बनाया गया है. वह अभी तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस में महासचिव का दायित्व संभाल रहे हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इस सिलसिले में एक पत्र भी जारी किया गया है.

आलोक प्रसाद पासी को नई जिम्मेदारी.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बृजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आलोक प्रसाद पासी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी की अनुमति से अनुसूचित जाति विभाग उत्तर प्रदेश का चेयरमैन बनाए जाने का फैसला किया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इस सिलसिले में एक पत्र भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-78 साल के बुजुर्ग ने पेश की मिसाल, इंटर की परीक्षा पास करने का लिया संकल्प

आलोक प्रसाद पासी के पिता सुखदेव प्रसाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और राज्यपाल भी रह चुके हैं. उनका परिवार एक पुराना कांग्रेसी परिवार है. आलोक प्रसाद पासी को कांग्रेस का प्रदेश महासचिव अक्टूबर 2019 में बनाया गया था, जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अजय कुमार लल्लू के नाम का एलान हुआ था.

कांग्रेस प्रदेश महासचिव के तौर पर वह उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति विभाग के कामकाज की निगरानी कर रहे थे. इसी आधार पर उन्हें यह मौका दिया गया है. कांग्रेस का मानना है कि उनको इस पद पर जिम्मेदारी देकर वह अनुसूचित जाति खासकर उत्तर प्रदेश के पासी समाज को अपने पाले में लाने में कामयाब होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details