उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में पारिजात अपार्टमेंट के आवंटी - पारिजात अपार्टमेंट

लखनऊ के पारिजात अपार्टमेंट के आवंटी एलडीए के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में हैं. यहां के आवंटियों का आरोप है कि, फ्लैट बेचते समय एलडीए की तरफ से जिन सुविधाओं को देने का वादा किया गया था वो उन्हें आज तक नहीं मिली है.

lda
lda

By

Published : Jan 18, 2021, 2:02 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण अफसरों की लापरवाही से उसकी कई आवासीय योजनाओं के आवंटी परेशान हैं. ऐसा ही हाल एलडीए के अपार्टमेंट योजना के आवंटियों का है. एलडीए द्वारा अपार्टमेंट में जरूरी सुविधाएं ना देने से आवंटियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. जबकि अपार्टमेंट में फ्लैट बेचते समय एलडीए की तरफ से इन सुविधाओं को देने का वादा किया गया था. ऐसे में एलडीए की वादा खिलाफी के खिलाफ पारिजात अपार्टमेंट के आवंटी कोर्ट जाने की बात कही है.


8 साल से एलडीए के अपार्टमेंट में नहीं मिल रही सुविधाएं
एलडीए ने गोमती नगर के विक्रांत खंड में परिजात अपार्टमेंट का निर्माण करीब 8 साल पहले कराया था. लेकिन, 8 साल बाद भी यहां पर कई जरूरी सुविधाएं नहीं दी गई. अब ऐसे में यहां के आवंटी अधिवक्ताओं की एक समिति बनाकर जल्द ही कोर्ट में एलडीए के खिलाफ याचिका दाखिल करेंगे. इसमें परिजात अपार्टमेंट के पूर्णता प्रमाण पत्र को भी चुनौती देने की बात कही गई है.


अधिवक्ताओं की समिति बनाकर कोर्ट जाएंगे आवंटी
पारिजात वेलफेयर सोसाइटी के सचिव समर विजय सिंह ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार की जा रही वादाखिलाफी और अपार्टमेंट में जरूरी सुविधाएं नहीं दी गई. जिसका वादा उन्होंने फ्लैट बेचते समय एलडीए के निर्धारित प्रारूप में किया गया था. कई बार हम लोगों ने एलडीए के अधिकारियों व अभियंताओं से इसकी मांग भी की. लेकिन, उन लोगों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया 8 साल बाद भी यहां पर तमाम तरह के काम अधूरे हैं.


पार्किंग, गैस कनेक्शन, सीसीटीवी सहित कई सुविधाएं नहीं
सोसाइटी के सचिव समर पाल सिंह ने बताया है कि यहां पार्किंग की सुविधा भी ठीक तरह से नहीं मिल रही है. अपार्टमेंट में पुताई भी नहीं हुई. पार्किंग, बैरियर, सीसीटीवी, गैस कनेक्शन, क्लब हाउस, बेसमेंट की सफाई आदि में भी लगातार समस्या हो रही है. साफ-सफाई भी नियमित रूप से नहीं होती. इसके अलावा फ्री-होल्ड शुल्क, अतिरिक्त क्षेत्र की तुलना में ली गई धनराशि के औचित्य पर भी सवाल खड़े किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details